पटना में गुरुवार (21 अगस्त, 2025) बापू सभागार में ‘अल्पसंख्यक संवाद कार्यक्रम’ में हंगामा हो गया. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुंचे थे. वे मुसलमानों से रूबरू तो हुए लेकिन कुछ देर के लिए तस्वीर ही बदल गई. मुस्लिम समुदाय के एक पक्ष ने आरोप लगाया कि सीएम नीतीश कुमार ने टोपी पहनने से इनकार कर दिया.
दरअसल कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों के एक समूह ने सीएम नीतीश कुमार को कुछ कागजात देने की कोशिश की. उन्हें पुलिस रोकने लगी. फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हस्तक्षेप के बाद सभी ने कागजात पुलिस को सौंपा और फिर वह मुख्यमंत्री तक पहुंचा. मुख्यमंत्री ने उनकी मांगों पर गौर करने की बात कही.
…और लगाया धोखा देने का आरोप
दूसरी ओर कार्यक्रम के बाद जब मुख्यमंत्री वहां से निकल गए तो मदरसा शिक्षक जमकर हंगामा और नारेबाजी करने लगे. मुस्लिम समुदाय के लोगों का आरोप था कि नीतीश कुमार ने टोपी पहनने से इनकार किया. ऐसे में मदरसा शिक्षकों ने जमकर नारेबाजी करते हुए अल्पसंख्यकों को धोखा देने का आरोप लगाया. बताया जाता है कि मंच पर जब नीतीश कुमार को टोपी दी गई तो उन्होंने उसे जमा खान को पहना दिया. इसी बात को लेकर नाराजगी जताई गई है.
बता दें कि पटना के बापू सभागार और श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आज बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड के स्थापना के 100 वर्ष पूरा होने पर ऐतिहासिक शताब्दी समारोह भव्य रूप से आयोजित किया गया. इसमें मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार थे. इस अवसर पर शिक्षा मंत्री सुनील कुमार, मंत्री अशोक चौधरी, विजय कुमार चौधरी और जमा खान भी मौजूद रहे. समारोह में 15 हजार से अधिक मुस्लिम समुदाय के लोग शामिल हुए. कार्यक्रम के दौरान बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड के शताब्दी समारोह के अवसर पर प्रकाशित स्मारिका का मुख्यमंत्री ने विमोचन किया.