बिजनौर : जनपद के थाना हीमपुर दीपा क्षेत्र के ग्राम पीपली जट में पुरानी रंजिश के चलते वादी महबूब पुत्र इब्राहिम और उसके परिजनों पर जानलेवा हमला किया गया.घटना दिनांक 6 फरवरी 2025 को हुई, जब एक पक्ष के अभियुक्तगण सलमान, आदिल, समीर, जहांगीर, सरताज और सरफराज ने वादी के घर में घुसकर लाठी डंडों से पीड़ित के घर मे घुसकर मारपीट की, घर का सामान तोड़ा और जान से मारने की धमकी दी.
दोनो पक्षो की और से लगभग दर्जन भर लोग घायल हो गए थे.जिसमें पुलिस नव घायलों का मेडिकल कराया था और इस संबंध में थाना हीमपुर दीपा महबूब की तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत किया गया, और पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए वांछित अभियुक्त आदिल व सरताज को गिरफ्तार कर लिया.इससे पूर्व में हारुन पुत्र रहीम को भी गिरफ्तार किया जा चुका है.पुलिस अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत है.