रायपुर में धर्मांतरण के आरोप पर हंगामा, चर्च में तोड़फोड़ के बाद पुलिस बल तैनात

रायपुर: छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण को लेकर रविवार को बवाल देखने को मिला. टाटीबंध के चर्च में रविवार को धर्म विशेष से जुड़े संगठनों ने जमकर हंगामा किया. इस दौरान चर्च में तोड़फोड़ भी की गई. यह चर्च एक घर में संचालित है , इसके बाद दहशत में आए मसीह समाज के लोगों ने अपने आप को घर में ही बंद कर लिया. यह पूरी घटना रायपुर एम्स के पास अनुकंपा विहार कॉलोनी की है.

Advertisement

L

अनुकंपा विहार में हुआ हंगामा: बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को खबर मिली कि अनुकंपा विहार कॉलोनी के एक चर्च में प्रार्थना सभा रखी गई है. यहां पर धर्मांतरण का काम किया जा रहा है. जैसे ही बजरंग दल को सूचना मिली. उसके बाद बजरंग दल के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और चर्च में जमकर तोड़फोड़ करनी शुरू कर दी. इस दौरान बजरंग दल के सदस्यों ने बवाल मचाया और बाहर खड़ी बाइक और कार में तोड़ फोड़ कर दी.

धर्म विशेष से जुड़े संगठनों ने जब चर्च को घेरा तो 2 कमरों में 200 से अधिक लोग बैठे थे. इसमें अधिकांश महिलाएं थी, जो एम्स से लगी झुग्गी बस्तियों की बताई जा रही है. बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का कहना है कि यह सिलसिला बीते 6 वर्षों से चल रहा है. इनका टारगेट वे महिलाएं रहती हैं, जिन्हें इलाज, शिक्षा के नाम पर धर्मांतरण का लालच दिया जा सके.

धर्मांतरण के मामले को लेकर दोनों पक्ष के बीच वाद विवाद हुआ है. उसमें कुछ लोगों को चोटें भी आई है. गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचाया गया. एक पक्ष का कहना है कि इसके पहले दूसरे पक्ष के द्वारा मंदिर को नुकसान पहुंचाया गया था. उन सारी घटनाओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच की जा रही है .दोनों पक्ष के लिखित आवेदन के आधार पर एफआईआर दर्ज की गई है.- अमन झा, सीएसपी, रायपुर आजाद चौकी

आजाद चौक सीएसपी अमन झा ने बताया कि धर्मांतरण सहित अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है. इस केस की जांच की जा रही है. अब तक इसमें किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

एक्शन में रायपुर पुलिस: इस घटना के बाद रायपुर पुलिस एक्शन में आ गई. हंगामे की सूचना मिलते ही आमानाका पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंची और पूरे इलाके को घेर लिया. इस केस में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. मौके पर पुलिस बल तैनात है. आजाद चौक सीएसपी अमन झा ने बताया कि धर्मांतरण सहित अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है. इस केस की जांच की जा रही है. अब तक इसमें किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

इन दिनों मसीह समाज के लोक 40 दिवसीय उपवास काल मना रहा है. इस दौरान कई जगहों पर विशेष प्रार्थनाएं हो रही है. दो महीने पहले भी दलदल सिवनी के मोवा क्षेत्र में इसी तरह का मामला सामने आया था.

Advertisements