रीवा में बवाल: RSS बैन के पोस्टर चिपकाने पहुंचे NSUI कार्यकर्ता गिरफ्तार

रीवा : कॉलेज चौराहा पुलिस छावनी में हुआ तब्दील, एनएसयूआई के सैकड़ो कार्यकर्ताओं को कई थाने की पुलिस ने किया गिरफ्तार, आरएसएस बैन के पोस्टर चिपकाने जा रहे थे एनएसयूआई के कार्यकर्ता, शिल्पी प्लाजा और कॉलेज चौराहे में पुलिस ने की कार्यवाही, एनएसयूआई के अध्यक्ष ने कहा सत्ता के दबाव में पुलिस प्रशासन

Advertisement1

 

रीवा में पुलिस ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के खिलाफ पोस्टर लगाने वाले एक दर्जन से अधिक एनएसयूआई छात्रों को गिरफ्तार किया है.ये छात्र शहर के प्रमुख चौराहों और बाजारों में आरएसएस विरोधी पोस्टर लगाने के साथ ही विरोध प्रदर्शन कर रहे थे, इसी दौरान पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस कस्टडी में होने के बाद भी NSUI के के कार्यकर्ता पुलिस प्रसाशन मुर्दाबाद के नारे लगाते रहे हैं   शहर के टीआरएस कॉलेज चौराहे पर आरएसएस विरोधी गतिविधियों को देखते हुए पुलिस ने दर्जनों एनएसयूआई कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया.

एनएसयूआई छात्रों की गिरफ्तारी के बाद युवा कांग्रेस के लोग पुलिस कंट्रोल रूम पहुंचकर धरने पर बैठ गए और उन्होंने कहा है कि गांधी जी के हत्यारे जिस संगठन से जुड़े हैं, उस पर प्रतिबंध लगना चाहिए, तो उन्होंने कौन सा अपराध किया है? अगर लोकतंत्र में हमें अपनी बात कहने का अधिकार नहीं है? और अगर पुलिस प्रशासन ने उन्हें उठाया, तो क्यों उठाया? उनका अपराध बताएं.

अगर भाजपा के दबाव में निर्दोष छात्रों पर कार्रवाई की गई है, तो पूरी कांग्रेस और युवा कांग्रेस एक साथ खड़ी है.और अगर वे गांधी जी के हत्यारों की बात कर रहे हैं, तो उन्हें क्यों गिरफ्तार किया गया है? उन्हें अपनी बात रखने दें.ऐसा संगठन बनना चाहिए.

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की हत्या किसी से छिपी नहीं है। आप सभी जानते हैं कि अगर छात्रों ने अपनी बात रखी है, तो उन्होंने जायज बात रखी है. उन्हें भाजपा के दबाव में उठाकर जबरन यहां बैठाया गया.जब तक हमारे छात्रों को रिहा नहीं किया जाता, हम यहां से नहीं जाएंगे.उन्होंने कहा कि देश के हर व्यक्ति को अभिव्यक्ति की आजादी है.

छात्र संगठन के कार्यकर्ताओं ने कहा कि दुनिया जानती है कि नाथूराम गोडसे ने महात्मा गांधी की हत्या क्यों की और वे उसी का विरोध कर रहे हैं.इससे किसी को भी पीछे नहीं हटना चाहिए.लेकिन आरएसएस की विचारधारा पर चलने वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार नाथूराम गोडसे का विरोध बर्दाश्त नहीं कर पा रही है.

इस बीच पुलिस ने कहा है कि वे हंगामा करने वाले छात्रों के खिलाफ निवारक कार्रवाई करेंगे.वे हंगामा कर रहे थे और उन्हें निवारक कार्रवाई के तौर पर हिरासत में लिया गया और कार्रवाई की जा रही है.

Advertisements
Advertisement