इटावा: सैफई में बिजली चोरी रोकने और बकाया वसूली के लिए गई विद्युत विभाग की टीम पर शनिवार को ग्रामीणों ने जानलेवा हमला कर दिया.घटना ग्राम बिहारी भटपुरा की है, जहां मुफ्त समाधान योजना का प्रचार करने पहुंची टीम पर लाठी-डंडों से हमला हुआ. उपद्रवियों ने सरकारी गाड़ियों को तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया और अधिकारियों के मोबाइल भी छीन लिए.
बिजली चोरी पकड़ने पर भड़के ग्रामीण
विद्युत विभाग के अवर अभियंता विजय शंकर, राजेश प्रसाद और श्रीरामचंद्र की टीम जब गांव में रणवीर सिंह यादव के घर पहुंची तो वहां कटिया से अवैध रूप से बिजली जलती मिली. टीम ने जब कार्रवाई की बात कही तो रणवीर सिंह और उनके परिजन भड़क उठे.देखते ही देखते मौके पर भीड़ जमा हो गई और विभाग की बोलेरो और इनोवा गाड़ियों पर लाठियों से हमला कर शीशे तोड़ दिए.
अधिकारियों के साथ मारपीट, किसी तरह बचकर पहुंचे थाने
हमले के दौरान अधिकारियों के मोबाइल छीन लिए गए और उनके साथ धक्का-मुक्की भी की गई. किसी तरह जान बचाकर पूरी टीम सैफई थाने पहुंची और तहरीर दी. पुलिस ने 6 नामजद, 2 अज्ञात पर दर्ज किया केस घटना को गंभीरता से लेते हुए सैफई थाना प्रभारी आरके शर्मा ने बताया कि सरकारी कार्य में बाधा डालने, मारपीट करने और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोप में रणवीर सिंह यादव के पुत्र शीलू उर्फ शैलेंद्र, दिनेश फौजी के पुत्र लविश यादव, अरुण कुमार के पुत्र अंकित यादव और जयप्रकाश यादव के बेटे सहित दो अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश देना शुरू कर दिया है.