Vayam Bharat

केंद्रीय मंत्री की सभा में हंगामा: युवक बोला- भाजपा सरकार बनाएगी लेकिन हिसार का प्रत्याशी हारेगा, खट्टर बोले- इसे बाहर निकालो

हरियाणा के हिसार में पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर के जन संवाद कार्यक्रम में युवक ने हंगामा कर दिया. इस दौरान पूर्व सीएम भड़क गए और अपने सुरक्षाकर्मियों को युवक को बाहर निकालने का आदेश दिया.

Advertisement

दरअसल, पूर्व सीएम हिसार से भाजपा प्रत्याशी डॉ. कमल गुप्ता के लिए प्रचार करने हिसार आए थे. यहां रात को पटेल नगर की पंजाबी धर्मशाला में जन संवाद कार्यक्रम था. कार्यक्रम की शुरुआत में डॉ. कमल गुप्ता ने अपनी बात रखी.

इसके बाद पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर को बोलने का मौका मिला. पूर्व सीएम ने कहा कि इस बार प्रदेश में भाजपा की सरकार बनेगी, इस बात से सभी सहमत हैं ना? इसके बाद उन्होंने कहा कि इसके लिए जरूरी है कि हिसार से विधायक भाजपा का हो और डॉ. कमल गुप्ता जनहितैषी हैं, इसलिए उनका समर्थन भी उतना ही जरूरी है. तभी जनसभा में एक युवक खड़ा हुआ और बोला कि प्रदेश में सरकार तो भाजपा की बनेगी, लेकिन हिसार से भाजपा प्रत्याशी डॉ. कमल गुप्ता हार जाएंगे.

इसके बाद मनोहर लाल खट्टर को गुस्सा आ गया और उन्होंने युवक को अपने पास बुलाया. जब युवक मंच के पास आने लगा तो खट्टर ने सुरक्षाकर्मियों को उसे पकड़ने का आदेश दिया. फिर उन्होंने कहा कि इसकी हिम्मत कैसे हुई. तब युवक ने कहा कि हिम्मत की क्या बात है. मनोहर लाल ने कहा कि इसे बाहर ले जाओ.

मनोहर बोले-हिसार में भाजपा का एक ही प्रत्याशी

मनोहर लाल खट्‌टर ने कहा कि यह भ्रम फैलाया जा रहा है कि हिसार में भाजपा के 2 प्रत्याशी है मगर ऐसा नहीं है. हिसार में भाजपा का एक ही प्रत्याशी है वो है डॉ. कमल गुप्ता. जो भाजपा के कमल के फूल के निशान पर खड़े हैं. कमल के निशान पर डॉ. कमल गुप्ता ये भाजपा के प्रत्याशी हैं.

मनोहर लाल ने देश की सबसे अमीर महिला सावित्री जिंदल का नाम न लेते हुए कहा कि कोई प्रत्याशी किसी और का लबादा ओढ़कर चुनाव लड़े तो यह शोभा नहीं देगा. यह राजनीतिक अनैतिकता है. चुनाव कोई लड़े सबको अधिकार है मगर किसी और के लबादे में नहीं. अगर कोई भाजपा का पदाधिकारी है और उसका कोई सगा संबंधी निर्दलीय चुनाव लड़ रहा है तो वह भाजपा का प्रत्याशी नहीं माना जाएगा.

Advertisements