फतेहपुर : जिले मे 350 साल पुराने ऐतिहासिक मकबरे पर चढ़ने और मजार तोड़फोड़ के मामले ने राजनीतिक हलचल तेज कर दी है.मामला अब विधानसभा से लेकर दिल्ली तक पहुंच गया है.समाजवादी पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी और हिंदू संगठनों पर विवाद पैदा करने का आरोप लगाया, जबकि कांग्रेस ने मजार की मरम्मत और दोषियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की है.
इस बीच मजार तोड़़ने और बैरिकेटिंग तोड़कर मकबरे के ऊपर झंडा लहराने पर 10 लोगों पर नामजद और 150 अज्ञात पर एफआईआर में दर्ज हो चुकी हैं और सपा ने अपने एक नेता को निष्कासित भी कर दिया है.
सपा सांसद नरेश उत्तम पटेल गृह मंत्री को लिखा पत्र
फतेहपुर के सांसद और समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता नरेश चंद्र उत्तम पटेल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर बीजेपी पर आरोप लगाया कि यह मकबरा राष्ट्रीय धरोहर संपत्ति के रूप में दर्ज है और इसे मंदिर बताने की कोशिश कर धार्मिक तनाव फैलाया जा रहा है.उन्होंने कहा कि यह कदम शहर की शांति और साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की साजिश का हिस्सा है.मंगलवार को यूपी विधानसभा में भी इस मुद्दे पर हंगामा हुआ और सपा विधायकों ने जोरदार विरोध दर्ज कराया.
कांग्रेस ने राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन
जिला कांग्रेस अध्यक्ष के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर डीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा.कांग्रेस ने कहा कि 11 अगस्त को सुबह लगभग 10 बजे बीजेपी, आरएसएस और अन्य हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता मकबरे में घुसे, मुस्लिम समुदाय के खिलाफ अपशब्द कहे और वहां स्थित दो मजारों को क्षतिग्रस्त कर दिया। कांग्रेस ने राष्ट्रपति से अपील की कि घटना में शामिल सभी आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए, साथ ही मजार की मरम्मत और सुरक्षा की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए.
सपा ने पप्पू चौहान को किया निष्कासित
इस विवाद में नया मोड़ तब आया जब समाजवादी पार्टी ने अपने नेता पप्पू सिंह चौहान को पार्टी से निष्कासित कर दिया.सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों और वीडियो में पप्पू चौहान को नारेबाजी करते और विवादित स्थल पर मौजूद देखा गया। पार्टी नेतृत्व ने इसे अनुशासनहीनता मानते हुए तत्काल कार्रवाई की.वहीं सपा नेता पप्पू सिंह ने सपा से त्यागपत्र देकर उसे सोसल मीडिया में वायरल कर बयान जारी किया.
फतेहपुर कोतवाली में दर्ज एफआईआर में अभिषेक शुक्ला, धर्मेंद्र सिंह, आशीष त्रिवेदी, पप्पू सिंह चौहान, प्रसून तिवारी, ऋतिक पाल, विनय तिवारी, सभासद-पुष्पराज पटेल, अजय सिंह उर्फ रिंकू लोहारी और देवनाथ धाकड़े के नाम शामिल हैं। इनमें पुष्पराज पटेल बीजेपी के जिला महामंत्री हैं और धर्मेंद्र सिंह बजरंग दल के जिला संयोजक बताए जा रहे हैं.