पीएम मोदी की मां को गाली पर बवाल: बिहार में आज 5 घंटे का बंद, जानें किन सेवाओं पर असर

लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान दरभंगा में उनके मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन को गाली दी गई थी. इसके विरोध में NDA ने 4 सितंबर को बिहार बंद बुलाया है. सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक बंद का ऐलान किया गया है. बीजेपी और उसके सहयोगी दलों ने इस बड़ा मुद्दा बनाकर बिहार बंद करने की घोषणा की.

बिहार बंद के दौरान एनडीए की महिला विंग इसमें बड़ी भूमिका अदा करेगी क्योंकि उसी ने यह बंद बुलाया है. बंद को लेकर बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि यह सिर्फ मोदी की मां का नहीं बल्कि देश की हर मां का अपमान है. बंद में आम जनता को कम से कम असुविधा हो, इसका पूरा ध्यान रखा जाएगा. ऐसे में जानिए इस बंद के दौरान किन सेवाओं पर असर पड़ेगा?

किन सेवाओं पर पड़ेगा असर?

बिहार बंद के दौरान बस सेवाएं, रेल सेवाएं, ऑटो-टैक्सी की सेवाएं बाधित हो सकती है. इसके अलावा दुकानें, मॉल और और अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठान भी बंद रह सकते हैं. वहीं, आवश्यक सेवाएं जैसे अस्पताल, एम्बुलेंस, और रेलवे को छूट दी गई है.

दरभंगा में राहुल के मंच से दी गई गाली

वोटर अधिकार यात्रा के दौरान दरभंगा में RJD और कांग्रेस के मंच से प्रधानमंत्री मोदी और उनकी मां के खिलाफ अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया. बीजेपी और उसके सहयोगी दलों ने इसकी कड़ी निंदा की. राहुल के मंच से जिस शख्स अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था, उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. शुक्रवार को उसे अदालत में पेश किया गया. कोर्ट ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

मां को गाली पर भावुक हुए पीएम

मां को गाली पर प्रधानमंत्री मोदी भावुक हो गए. उन्होंने कहा कि बिहार जैसी धरती से मेरी मां को गाली दी गई. मेरी उस मां को गाली दी गई, जिस मां ने मुझे देशसेवा का आशीर्वाद देकर खुद से दूर जाने दिया था. जो आज सशरीर इस दुनिया में नहीं हैं. मेरी उस मां को आरजेडी-कांग्रेस के मंच से गाली दी गई. ये बहुत ही दुख देने वाला है. कष्ट देने वाला है. पीड़ा देने वाला है.

Advertisements
Advertisement