नोएडा में कार पार्किंग को लेकर दो पड़ोसियों के बीच विवाद हो गया. दोनों पक्ष आपस में भिड गए और सड़क पर ही हंगामा होने लगा. एक पक्ष के लोगों ने लाठी, डंडा और बैट लेकर दूसरे पक्ष की खड़ी गाड़ी के शीशे तोड़ डाले. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
यह घटना नोएडा के सेक्टर 113 थाना क्षेत्र के सेक्टर 72 के बी ब्लॉक की है. सोशल मीडिया पर लाठी-बैट से गाड़ी तोड़ने का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे मौके पर मौजूद एक शख्स ने रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया डाल दिया. इसमें देखा जा सकता है कि दोनों पक्षों में पहले विवाद होता है, उसके बाद एक पक्ष बैट और डंडे लेकर दूसरे वाले की गाड़ी पर टूट पड़ता है और गाड़ी के एक-एक कर सभी शीशे और दरवाजे को तोड़ डालता है.
वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. उनका कहना है कि छोटी-छोटी बातों पर इतना बड़ा विवाद करना और हिंसा पर उतर आना बेहद गलत है. इस तरह की घटनाएं समाज में बढ़ती असहिष्णुता के संकेत हैं और इसे रोकने के लिए जरूरी कदम उठाए जाने चाहिए. नोएडा जोन के एडीसीपी ने बताया कि यह विवाद दो पड़ोसियों में गाड़ी खड़ी करने को लेकर हुआ था. दोनों पक्षों से तहरीर ले ली है और मामले की जांच की जा रही है.
Noida :
नोएडा के सेक्टर 113 थाना क्षेत्र के सेक्टर 72 के बी ब्लॉक में कार पार्किंग विवाद में भिड़े दो पक्ष, सड़क पर जमकर हुआ हंगामा, क्रिकेट बैट से गाड़ी तोड़ दी.@noidapolice @Uppolice #Noida #ViralVideo #NoidaPolice pic.twitter.com/9VW6s8g93Y
— Tricity Today (@tricitytoday) August 26, 2024