छत्तीसगढ़ के 2 शहरों में रविवार को धर्मांतरण को लेकर जमकर बवाल हुआ। रायपुर और बिलासपुर में प्रार्थना सभा में धर्मांतरण की शिकायत पर हिंदू संगठन और बजरंग दल कार्यकर्ताओं मौके पर पहुंचे। रायपुर के मुजगहन और बिलासपुर के सरकंडा थाना इलाके का ये मामला है।
इससे पहले बिलासपुर में ही शुक्रवार को भी प्रार्थना सभा में बाइबिल बांटने पर बवाल हुआ था। हिंदू संगठन का आरोप है कि, पैसों का लालच देकर धर्म परिवर्तन कराया जा रहा था। इसके बाद पुलिस ने 7 लोगों को अरेस्ट किया। बिलासपुर में 13 दिनों में धर्मांतरण के 4 केस सामने आए हैं।
रायपुर में घर के अंदर धर्मांतरण की शिकायत
रायपुर बजरंग दल के जिला अध्यक्ष योगेश सैनी ने बताया कि मुजगहन थाना इलाके में धर्मांतरण की शिकायत मिली थी। यहां एक घर के भीतर कुछ लोग मिलकर धर्मांतरण की गतिविधियों में शामिल थे। इसके बाद हमने इसका कड़ा विरोध किया। इस मामले में पुलिस को शिकायत दी गई है। पुलिस से इस मामले में आश्वासन मिला है कि, आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
बिलासपुर के मोपका में दबिश
सरकंडा थाना इलाके के मोपका में धर्मांतरण की शिकायत पर हिन्दू संगठन और पुलिस ने दो घरों में दबिश दी। यहां दावा किया गया कि, प्रार्थना सभा के जरिए धर्मांतरण का प्रयास चल रहा था। हिंदू संगठन के लोगों ने कहा कि, धर्मांतरण के लिए लोगों का ब्रेनवॉश हो रहा है। कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। पुलिस ने भी धर्म विशेष की किताबें और साहित्य जब्त करते हुए चार लोगों को हिरासत में लिया है।