मराठी भाषा की मांग पर बवाल, पंचायत अधिकारी को दी गाली, पुलिस ने लिया एक्शन..

कर्नाटक के बेलगावी से भाषा को लेकर पंचायत विकास अधिकारी को गाली देने का मामला सामने आया है. गाली देने वाले आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसने मराठी में बात न करने पर ग्राम पंचायत के अफसर से बदतमीजी कर दी. आरोपी का कहना है कि उसे कन्नड़ भाषा में दस्तावेज दिए गए, इसे वह मराठी में मांग रहा था. इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, बेलगावी कि किनाये ग्राम पंचायत के पंचायत विकास अधिकार को मराठी में बात न करने पर एक युवक ने गालियां दी. आरोपी युवक अपनी एक संपत्ति के मामले में ग्राम पंचायत ऑफिस आया था. भाषा को लेकर युवक और पंचायत अफसर में विवाद हो गया. जिसमें युवक ने अफसर को गाली दे दी. उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.

कन्नड़ की जगह मराठी में मांगे दस्तावेज

पुलिस ने बताया कि मंगलवार को हुई इस घटना के आरोपी की पहचान तिप्पन्ना सुभाष डोकरे के रूप में हुई है. घटना के मुताबिक, सुभाष डोकरे अपने संपत्ति के मामले में ग्राम पंचायत ऑफिस आया था. उसने पंचायत विकास अधिकरी नागेन्द्र पट्टार से संपत्ति के दस्तावेज मांगे. उसने उन्हें कन्नड़ के बजाय मराठी भाषा में मांगा, जिसे पंचायत अधिकारी ने देने से मना कर दिया. इसी बात पर दोनी में बहस शुरू हो गई. दोनों के बीच बात इतनी बढ़ गई कि सुभाष डोकरे ने पंचायत अधिकारी को गाली दे दी.

Advertisements