बलिया में गोंड प्रमाण पत्र को लेकर बवाल! एडीएम के खिलाफ सड़क पर उतरे प्रदर्शनकारी

 

Advertisement

बलिया: गोंड जाति का प्रमाण पत्र जारी करने की मांग को लेकर टीडी कॉलेज चौराहे पर प्रदर्शन कर रहे गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के लोगों को सिटी मजिस्ट्रेट ने रोका साथ ही प्रदर्शनकारियों के ऊपर मुकदमा दर्ज कराने की चेतवानी दी। दरअसल पिछले तीन माह से गोंडवाना गणतंत्र पार्टी द्वारा कलेक्ट्रेट स्थित धरना स्थल पर गोंड जाति का प्रमाण पत्र जारी कराने की मांग को लेकर धरने पर बैठे है.

 

इसी बीच एडीएम अनिल कुमार ने प्रेस नोट जारी का सूचना दिया कि “जनपद बलिया में सामान्यतया गोंड जनजाति नहीं पाई जाती है बल्कि ये जनजाति सोनभद्र और मिर्जापुर में पाई जाती है. जनपद बलिया में भड़भूजा जाति के लोग पाए जाते है, जो गोंड जनजाति का प्रमाण पत्र जारी कराना चाहते हैं जो कि संभव नहीं है.” जिसके बाद गोंड समाज के लोगों में आक्रोश व्याप्त है. पार्टी के लोगों ने शहर के टीडी कालेज चौराहे पर एडीएम के खिलाफ न केवल जमकर प्रदर्शन किया बल्कि प्रतीकात्मक पुतला दहन किया और एडीएम गो बैक का नारा लगाया.

 

प्रदर्शन के दौरान मौके पर अचानक पहुंचे सिटी मजिस्ट्रेट प्रदर्शनकारियों पर भड़क उठे और प्रशासन को बिना सूचना दिए प्रदर्शन करने का हवाला देते हुए प्रदर्शन को रुकवा दिया यही नही प्रदर्शनकारियों पर मुकदमा दर्ज कराने की चेतावनी भी दे डाली इस दौरान नोकझोक भी देखने को मिला. गोंडवाना पर्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अरविंद गोंड ने सिटी मजिस्ट्रेट के सामने अपनी बात रखनी चाहिए लेकिन उन्होंने एक न सुनी, यही नही सिटी मजिस्ट्रेट मीडिया के सवालों से भी भागते नज़र आये और स्थानीय पुलिस को सूचना देकर मौके पर बुलाया जिसके बाद प्रदर्शनकारी वापस लौट गए. 

Advertisements