जलझूलनी एकादशी पर अव्यवस्था को लेकर हंगामा, विधायक के सवालों के बाद विभाग ने किया ट्रांसफर, भाजपा पदाधिकारी बोले – दोषी अफसरों पर हो सख्त कार्रवाई

सलूंबर: जिले में जलझूलनी एकादशी की शोभायात्रा के दौरान नगर में बिजली और सफाई व्यवस्था ध्वस्त होने से आमजन को भारी परेशानी झेलनी पड़ी. अंधेरे में शोभायात्रा निकाली गई, जिससे श्रद्धालुओं में आक्रोश रहा. इस अव्यवस्था पर सलूंबर विधायक शांता देवी मीणा ने विभाग से कड़े सवाल उठाए.
विधायक की आपत्ति के बाद अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड ने कार्रवाई करते हुए कनिष्ठ अभियंता कुशल जैन का तबादला सलूंबर शहर से खेराड़ और संदीप मीणा का तबादला खेराड़ से सलूंबर शहर कर दिया। आदेश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिए गए.
भाजपा पदाधिकारियों का विरोध
भाजपा पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने आरोप लगाया कि विभागीय अधिकारियों की लापरवाही से ही यह अव्यवस्था हुई. उन्होंने मांग की है कि केवल तबादले से काम नहीं चलेगा, दोषियों पर कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जानी चाहिए.
बैठक में मौजूद पदाधिकारियों ने कहा कि नगर के लिए GSS व अन्य योजनाओं के तहत करोड़ों की राशि खर्च की जा रही है, लेकिन जमीनी स्तर पर इसका असर नजर नहीं आता. इस मौके पर भाजपा नेता संजय चाष्टा, मगन सुथार, अखिलेश, जितेंद्र, गिरिराज, दिलीप, दुष्यंत भट्ट, ललित खटीक, सोनू कोठारी, पप्पू कुमावत, अरुण, महावीर टेलर सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे.
Advertisements
Advertisement