छतरपुर। खजुराहो में NCERT के सिलेबस की एक किताब के चेप्टर को लेकर मामला पुलिस तक पहुंचा है. क्योंकि शिकायत कर्ता द्वारा इस चेप्टर के कंटेंट को लव जिहाद से जोड़कर बताया गया है. एक अभिवावक के द्वारा खजुराहो एडीओपी को ज्ञापन के माध्यम से बताया गया NCERT द्वारा कक्षा 3 में पढ़ने वाले बच्चों के सिलेबस की एक किताब में 17 नम्बर चेप्टर में चिट्ठी आई है कंटेंट आपत्तिजनक है. पाठ्यक्रम पर आपत्ति जताते हुए डॉक्टर राघव पाठक द्वारा सवाल उठाते हुए सिलेबस में कंटेंट में नाम बदलने की मांग व पड़ताल करवाये जाने की मांग की गई है. खजुराहो निवासी राघव पाठक ने बताया कि उनकी बच्ची कक्षा 3 में हिंदी माध्यम में पढ़ती है. जब वे अपनी बच्ची के सिलेबस को देख रहे थे तो एनसीईआरटी सिलेबस की पर्यावरण की पुस्तक के अध्याय 17 में एक चिट्ठी आई नामक अध्याय है. इसमें अहमद नामक मित्र को रीना नामक एक दोस्त ने चिट्ठी लिखी जिसे लेकर अभिभावक ने अपनी चिंता जताई है. राघव पाठक का कहना है कि जिस प्रकार आजकल लव जिहाद का मुद्दा चल रहा है. लव जिहाद के प्रकरण भी सामने आ रहे हैं.उनका कहना है की हमारे बच्चों के 7 साल के मासूम मन पर क्या प्रभाव डाला जा रहा है. उन्हें ये संदेह भी है की कहीं किसी सोची समझी साजिश के तहत इस सिलेबस को तो नहीं डाला गया. जहां हिंदू बच्ची एक मुस्लिम मित्र को पत्र लिख रही है. और इसी को लेकर अभिभावक ने आपत्ति की है. जिसकी वजह से एसडीओपी को ज्ञापन सौंपा है.और ज्ञापन के माध्यम से यह मांग की गयी है कि इस पर पड़ताल हो और जवाब देह जो लोग हैं.उन तक यह बात पहुंचे. और उसके पीछे क्या यह सोची समझी साजिश है ? किस सोच के तहत इस अध्याय को जोड़ा गया. यह भी पड़ताल हो.
वही इस मामले में खजुराहो एसडीओपी सलिल शर्मा का कहना है कि एनसीईआरटी के सिलेबस से संबंधित एक आवेदन पत्र प्राप्त हुआ है. जिसके किसी कंटेंट में आवेदक को आपत्ति है. इसके बारे में उन्हें बताया गया है कि इस संबंध में लोकल बॉडीज या स्टेट गवर्नमेंट का कोई लेना-देना नहीं है. आप इसे उचित फोरम पर दें. इस समझाइश के साथ उनके आवेदन पत्र को वरिष्ठ कार्यालय को भेजा जा रहा है.