थरूर के ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ बयान पर बवाल: पवन खेड़ा बोले- ‘बात खत्म, BJP का काम विवाद फैलाना’

पहलगाम हमले के बाद इंडियन आर्मी के द्वारा शुरू किए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर कांग्रेस सांसद शशि थरूर द्वारा दिए गए बयान के बाद आ रही अटकलों पर पवन खेड़ा ने जवाब दिया है. एजेंसी के मुताबिक पवन खेड़ा ने कहा, “उन्होंने पोस्ट करके अपना पक्ष रख दिया है और कह दिया है कि मैंने ऐसा नहीं कहा था कि पहले सर्जिकल स्ट्राइक नहीं हुई. अब वो बात खत्म हो गई है. बीजेपी तो मौके की तलाश में रहती है कि कैसे समाज और परिवार में विवाद फैला दे.”

पिछले कुछ दिनों से उभरे भारत-पाकिस्तान तनाव मुद्दे पर केंद्र का समर्थन करने के लिए अपनी ही पार्टी की आलोचनाओं पर पलटवार करते हुए कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने ‘आलोचकों और ट्रोल्स’ पर उनके विचारों और शब्दों को तोड़-मरोड़ कर पेश करने का आरोप लगाया. थरूर ने कहा कि उनके पास और भी बेहतर काम हैं.”

आतंकवाद पर केंद्र के ग्लोबल आउटरीच प्रोग्राम के हिस्से के रूप में ऑल पार्टी डेलिगेशन का नेतृत्व कर रहे शशि थरूर के बयान पर कांग्रेस की तरफ से आलोचना की गई. थरूर ने कहा था, “भारत ने 2016 में नरेंद्र मोदी सरकार के तहत पहली बार सर्जिकल स्ट्राइक करने के लिए नियंत्रण रेखा पार की

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने अपने बयान पर स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि वह आतंकवादी हमलों के प्रतिशोध की बात कर रहे थे, न कि पिछले युद्धों की. थरूर ने सोशल मीडिया पर लिखा, “बीते दिनों एलओसी के पार भारतीय वीरता के बारे में मेरी कथित अज्ञानता के बारे में चिल्लाने वाले उन कट्टरपंथियों के लिए.”

उन्होंने कहा, “मैं साफ तौर से केवल आतंकवादी हमलों के प्रतिशोध के बारे में बोल रहा था, न कि पिछले युद्धों के बारे में. मेरी टिप्पणी से पहले हाल के वर्षों में हुए कई हमलों का संदर्भ दिया गया था, जिसके दौरान पिछली भारतीय प्रतिक्रियाएं एलओसी और आईबी के प्रति हमारे जिम्मेदार सम्मान के कारण संयमित और विवश थीं.”

थरूर ने आगे कहा कि आलोचकों और ट्रोल्स को मेरे विचारों और शब्दों को अपनी इच्छानुसार विकृत करने का स्वागत है. मेरे पास वास्तव में करने के लिए बेहतर काम हैं.

पनामा सिटी में की गई थरूर की टिप्पणी की वजह से कांग्रेस के साथ उनकी दरार और ज्यादा बढ़ गई. थरूर द्वारा केंद्र के ऑपरेशन सिंदूर ग्लोबल आउटरीच इनविटेशन को स्वीकार करने के बाद पार्टी ने नाराजगी जाहिर की थी.

शशि थरूर ने बुधवार को कहा, “हाल के वर्षों में जो बदलाव आया है, वह यह है कि आतंकवादियों को भी एहसास हो गया है कि उन्हें इसकी कीमत चुकानी होगी. उरी हमले के बाद पहली बार भारत ने आतंकी ठिकानों, लॉन्च पैड पर सर्जिकल स्ट्राइक करने के लिए भारत और पाकिस्तान के बीच नियंत्रण रेखा का उल्लंघन किया.”

सर्जिकल स्ट्राइक से जुड़े बयान पर कांग्रेस का जवाब

शशि थरूर के बयान के बाद कांग्रेस ने बिना वक्त गंवाए जवाब दिया. कांग्रेस ने कहा कि यूपीए सरकार के दौरान 6 सर्जिकल स्ट्राइक की गई थीं, लेकिन उनका कभी प्रचार नहीं किया गया. कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का एक पुराना इंटरव्यू पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि यूपीए सरकार ने भी सर्जिकल स्ट्राइक की थी.इसके साथ ही, कांग्रेस नेता उदित राज ने थरूर पर सीधा हमला करते हुए उन पर बेईमान होने और पार्टी के स्वर्णिम इतिहास को बदनाम करने का आरोप लगाया.

Advertisements
Advertisement