Vayam Bharat

‘नियम तो नियम हैं, अब कुछ नहीं हो सकता’, विनेश के डिसक्वालीफिकेशन पर बोले UWW चीफ

पेरिस ओलंपिक में भारत को बड़ा झटका लगा. भारत के इतिहास में पहली बार कोई महिला पहलवान ओलंपिक के फाइनल में पहुंची थी और बस एक कदम दूर गोल्ड मेडल था, लेकिन 100 ग्राम का अधिक वजन ने 140 करोड़ भारतीयों के सपनों पर भारी पड़ गया. ओलंपिक संघ ने रेसलर विनेश फोगाट को 50 किलो वर्ग में महिला कुश्ती का फाइनल मुकाबला खेलने के लिए अयोग्य ठहरा दिया. इसको लेकर पूरा देश स्तब्ध है. तरह-तरह की प्रतिक्रिया सामने आ रही हैं.

Advertisement

इस बीच अब अंतराष्ट्रीय कुश्ती महासंघ (UWW) के अध्यक्ष नेनाद लालोविच का भी बयान आया है. उन्होंने कहा कि इसमें कुछ नहीं किया जा सकता. हमें नियम का सम्मान करना होगा. मुझे बहुत दुख है उनके साथ जो हुआ. उनका वजन बहुत थोड़ा सा अधिक था, लेकिन नियम तो नियम हैं और तरीका सार्वजनिक है. लोग जिस तरह से नियमों से अलग बात कर रहे हैं, ऐसा मुमकिन नहीं है. जो खेल में हिस्सा लेने आते हैं, उन्हें नियमों के बारे में जानकारी होती है. अब उनके पास अगली बार का मौका है. मुझे फिलहाल नहीं लगता कि इस बार कुछ हो सकता है.

बता दें, गोल्ड मेडल मुकाबले से पहले विनेश जब अनिवार्य वजन तौल प्रक्रिया के लिए गईं तो उनका वजन 100 ग्राम अधिक पाया गया. इसके चलते उन्हें प्रतियोगिता से बाहर कर दिया गया. भारतीय कुश्ती संघ से लेकर ओलंपिक संघ तक ने ऐतराज जताया लेकिन अब उम्मीदें टूट चुकी हैं. इस बीच सवाल खड़े होने लगे हैं कि आखिर ऐसा कैसे हो गया. विपक्ष भी इसको लेकर लगातार सवाल उठा रहा है. वहीं इसको लेकर खेल मंत्री ने संसद में बयान भी दिया और पूरा मामला बताया.

मंगलवार रात को विनेश का वजह 52 किलो था, उन्होंने साइक्ल‍िंग, स्किपिंग आदि करके उसका वजन कम करने की कोशिश की, लेकिन वे सफल नहीं हो सकीं. गगन नारंग, दिनशॉ पारदीवाला, उनके पति, फिजियो, मेडिकल स्टाफ, आईओए अधिकारी, भारत में मौजूद लोग ओजीक्यू (ओलंप‍िक गोल्ड क्वसेट) ने उनका वजन कम करने के लिए रात भर काम किया. जानकारी के मुताबिक- डॉ पारदीवाला ने यहां तक कहा कि हम उनकी जान को खतरे में नहीं डाल सकते हैं.

मीडिया रिपोर्टों में यह जानकारी भी सामने आई है कि उन्होंने हर संभव कोशिश की. विनेश दर्द से कराह रही थी, क्योंकि उसका शरीर टूट रहा था, वह आज सुबह आखिरी कोशिश में सॉना में थी. वह व‍िनेश ओलंपिक विलेज पॉलीक्लिनिक में है. वह 50 किलोग्राम रेसल‍िंग के फाइनल में पहुंची थी. इवेंट के दूसरे दिन 50 किलोग्राम वर्ग में विनेश का वजन 100 ग्राम ज्यादा पाया गया है.

Advertisements