1 जुलाई से बदल जाएंगे रेल यात्रा के नियम: बढ़ा किराया, तत्काल टिकट के लिए जरूरी होगा आधार वेरिफिकेशन

भारतीय रेलवे ने 1 जुलाई 2025 से यात्रियों के लिए कई नए नियम लागू करने का फैसला किया है। इसमें ट्रेन टिकटों के किराए में मामूली बढ़ोतरी और तत्काल टिकट बुकिंग प्रक्रिया में आधार ऑथेंटिकेशन को अनिवार्य करना शामिल है। रेल मंत्रालय का कहना है कि इन बदलावों का उद्देश्य रेल सेवा को बेहतर बनाना और अनधिकृत एजेंट्स की भूमिका को कम करना है।रेलवे ने नॉन-एसी मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के किराए में 1 पैसा प्रति किलोमीटर और एसी क्लास के लिए 2 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी की है।

उदाहरण:

  • मुंबई से दिल्ली (1400 KM) की यात्रा पर:

    • नॉन-एसी में ₹14 अधिक

    • एसी क्लास में ₹28 अधिक देना होगा

🔹 500 KM तक की यात्रा करने वालों को कोई असर नहीं होगा
🔹 सेकंड क्लास यात्रियों को 500 किमी से ज़्यादा दूरी पर आधा पैसा प्रति किमी अतिरिक्त देना होगा

रेल मंत्रालय ने तत्काल टिकट की बुकिंग प्रक्रिया को और पारदर्शी बनाने के लिए आधार ऑथेंटिकेशन अनिवार्य कर दिया है:

  • 1 जुलाई 2025 से IRCTC वेबसाइट या ऐप पर तत्काल टिकट बुक करने के लिए आधार नंबर और OTP वेरिफिकेशन करना होगा।

  • 15 जुलाई 2025 से यह प्रक्रिया और सख्त हो जाएगी – हर बुकिंग के समय आधार-बेस्ड OTP वेरिफिकेशन अनिवार्य होगा।

तत्काल टिकटों पर एजेंट्स की दखल को रोकने के लिए रेलवे ने कुछ खास समय में बुकिंग पर रोक लगाई है:

  • एसी क्लास की बुकिंग – सुबह 10:00 से 10:30 बजे तक एजेंट्स टिकट नहीं बुक कर सकेंगे

  • नॉन-एसी क्लास की बुकिंग – सुबह 11:00 से 11:30 बजे तक एजेंट्स पर पाबंदी रहेगी

यह कदम आम यात्रियों को पहले अवसर देने के लिए उठाया गया है।रेल मंत्रालय ने CRIS और IRCTC को इन बदलावों के लिए जरूरी तकनीकी अपडेट करने का निर्देश दिया है। साथ ही सभी जोनल रेलवे डिवीजनों को भी नई नीति से अवगत करा दिया गया है।ये बदलाव भले ही छोटे लगें, लेकिन इनका उद्देश्य रेल यात्रा को अधिक पारदर्शी, सुरक्षित और सुविधाजनक बनाना है। खासकर तत्काल टिकट की बुकिंग को लेकर उठाए गए कदम आम यात्रियों को राहत पहुंचाएंगे और दलालों की मनमानी पर रोक लगाएंगे।

Advertisements
Advertisement