Vayam Bharat

UP: महाकुंभ में 11 भक्तों की हार्ट अटैक से मौत की अफवाह फैलाई, FIR दर्ज

महाकुंभ 2025 में 11 भक्तों की मौत की झूठी जानकारी सोशल मीडिया पर फैलाने के आरोप में बलिया के एक युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस के अनुसार यह मामला सोमवार को सामने आया जब शिकायतकर्ता अवकुश कुमार सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी.

Advertisement

शिकायत में बताया गया कि आरोपी लालू यादव संजीव ने फेसबुक पर एक पोस्ट साझा की थी. पोस्ट में दावा किया गया था कि महाकुंभ स्नान में 11 भक्तों की ठंड से हार्ट अटैक से मौत हो गई और आईसीयू इमरजेंसी कैंप मरीजों से भरे हुए हैं.

X पर पोस्ट की महाकुंभ से जुड़ी झूठी खबर

पुलिस ने बताया कि यह पोस्ट पूरी तरह से झूठी और भ्रामक थी, जिसने आम जनता के बीच डर और शांति भंग करने का काम किया. मामला पखड़ी थाना क्षेत्र में स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) राजेंद्र प्रसाद सिंह की शिकायत पर दर्ज किया गया.

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया

एफआईआर भारतीय न्याय संहिता की धारा 353(2) के तहत दर्ज की गई है. मामले की जांच डिप्टी सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस (डीएसपी) मोहम्मद फहीम कुरैशी को सौंपी गई है. कुरैशी ने बताया कि मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. पुलिस ने जनता से अपील की है कि सोशल मीडिया पर किसी भी अफवाह को फैलाने से बचें और किसी भी जानकारी की सत्यता की जांच करें

 

Advertisements