फतेहपुर में अफवाह बनी खतरा! नशे में युवक को चोर समझकर ग्रामीणों ने पीटा 

उत्तर प्रदेश : फतेहपुर जनपद में चोरी की अफवाहों और चोरों की चहलकदमी से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है.हालात यह हैं कि कई गांवों में लोगों ने रात-रातभर जागकर पहरा देना शुरू कर दिया है.लेकिन इसी बीच असोथर थाना क्षेत्र के प्रेममऊ कटरा गांव में रविवार की रात अफवाह ने बड़ी घटना को जन्म दे दिया.ग्रामीणों ने नशे में धुत एक युवक को चोर समझकर लाठी-डंडों से पीटकर घायल कर दिया.सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच की.

 

घायल युवक की पहचान पिंटू पुत्र रामआसरे विश्वकर्मा निवासी खेसहन के रूप में हुई.पुलिस जांच में सामने आया कि वह पूरी तरह नशे में था और रास्ता भटककर गांव के अंधेरे हिस्से में जा पहुंचा था.इसी दौरान ग्रामीणों ने शक के आधार पर उसे चोर मान लिया और बुरी तरह पीट दिया.

 

घटना की जानकारी पर उपनिरीक्षक प्रदीप शर्मा तत्काल मौके पर पहुंचे.उन्होंने पीड़ित युवक को ग्रामीणों से छुड़वाया और उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र असोथर भेजकर मेडिकल कराया. इसके बाद बेरूई निवासी उसके रिश्तेदारों के सुपुर्द कर दिया.

 

मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह ने जिले की जनता से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है.उन्होंने कहा कि चोरी की घटनाओं को लेकर फैलाई जा रही ड्रोन से रेकी जैसी अफवाहें पूरी तरह निराधार हैं.अब तक पुलिस जांच में ऐसा कोई मामला सत्यापित नहीं हुआ है.

Advertisements
Advertisement