अफवाहों ने बिगाड़ी कानून-व्यवस्था: चोरी और ड्रोन के नाम पर हिंसक हो रहे ग्रामीण, 14 गिरफ्तार

अयोध्या: ड्रोन उड़ने और चोरी की अफवाहों ने ग्रामीण क्षेत्रों में भय और अफरातफरी का माहौल पैदा कर दिया है. हालात इतने बिगड़ गए हैं कि ग्रामीण राहगीरों, मानसिक मंदितों तक को चोर समझकर पीट रहे हैं. पुलिस ने अब तक ऐसे मामलों में 14 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

बहन के घर जा रहे युवक की पिटाई

खंडासा क्षेत्र के पलिया लोहानी निवासी ओमप्रकाश मंगलवार देर शाम अपनी बहन के घर जा रहे थे। बेलखरा गांव के पास कुछ लोगों ने उन्हें रोककर चोर बताकर भीड़ जमा कर दी और बुरी तरह पिटाई कर दी। सूचना पर मौके पर पहुंचे उनके बहनोई गोविंद और धर्मराज को भी चोर का साथी बताकर पीटा गया। एसपी ग्रामीण बलवंत चौधरी ने बताया कि 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सात आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

मानसिक मंदित युवक को पेड़ से बांधकर पीटा

रौनाही थाना क्षेत्र के बुधौली गांव में मंगलवार को मानसिक रूप से बीमार युवक को चोर समझकर पेड़ से बांधकर पीटा गया. बाद में पुलिस ने उसे अस्पताल भिजवाकर परिजनों के सुपुर्द किया. इस मामले में पांच नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। युवक की पहचान बिहार के सीवान निवासी के रूप में हुई.

ड्रोन की निकली झूठी सूचना

रुदौली क्षेत्र के प्रकाश पुरम में मंगलवार रात ग्रामीणों ने ड्रोन उड़ने की सूचना पुलिस को दी। जांच में कोई पुष्टि नहीं हुई. पुलिस ने अफवाह फैलाने वाले एक ग्रामीण को गिरफ्तार किया। सीओ रुदौली आशीष निगम ने कहा कि बेबुनियाद अफवाहों पर ध्यान न दें और कानून हाथ में न लें.

भय में जी रहे ग्रामीण, रातभर कर रहे पहरेदारी

महाराजगंज क्षेत्र के पूरा बाजार, नारा, रहेरवा, तारापुर, पिलखांवा, बिल्वहरिघाट, रसड़ा आदि गांवों में ग्रामीण भय में रातभर पहरेदारी कर रहे हैं. गांवों में बारी-बारी से चौकसी की जा रही है. जरा सी आहट होते ही लोग घरों से निकलकर शोर मचाते हैं। महिलाएं और बुजुर्ग भी जागकर पहरा देने को विवश हैं.

पुलिस की अपील

पुलिस ने साफ कहा है कि अब तक न तो ड्रोन उड़ने और न ही किसी बड़ी चोरी की घटना की पुष्टि हुई है. लोगों से अपील है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और संदिग्ध की सूचना तुरंत पुलिस को दें.

 

 

Advertisements
Advertisement