उत्तर प्रदेश: बरेली के कई इलाकों में पिछले दिनों से लोगों ने आसमान में उड़ती लाइट वाली चीजें देखी और इसे ड्रोन चोर समझ लिया. ग्रामीण इलाके में हड़कंप मचा हुआ है, इतना ही नहीं कुछ जगह पर लोगों ने कुछ लोगों को पकड़ कर पीटा भी. अब इस मामले में एसएसपी अनुराग आर्य ने कहा है कि अब तक बरेली में कहीं भी असली ड्रोन होने की पुष्टि नहीं हुई है, उन्होंने घटनाओं पर अफवाह बताया और लोगों से अपील की कि वो डरे नहीं और कानून हाथ में ना ले.
गांव के लोगों ने आसमान में ऐसी चीज देखी जो लाइट छोड़ती हुई उड़ती नजर आई, किसी ने इसे ड्रोन चोर बताया तो किसी ने कहा इससे घरों की रेकी हो रही है. डर इतना बढ़ गया कुछ जगह अजनबी लोग को पकड़कर पीटा भी गया. पुलिस का कहना है यह पूरी तरह अफवा है, ग्रामीणों का कहना है वह पूरी रात जागकर घरों की रखवाली कर रहे हैं. लाठी-डंडे लेकर बाहर बैठे रहते हैं, कई गांव में तो लोगों ने छोटे बच्चों को भी घर से बाहर निकलने से मना कर दिया है.
पुलिस ने वीडियो शेयर कर लोगों को किया जागरूक
बाकरगंज चौकी प्रभारी ने बताया कि ड्रोन की शिकायत पर डायल 112 पर कॉल आई थी. पुलिस मौके पर पहुंची तो पाया वो ड्रोन नहीं बल्कि एक छोटा हेलीकॉप्टर खिलौना है, जिसमें लाइट जल रही थी. पुलिस की तरफ से इन खिलौनों की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किए गए हैं, जिससे लोग घबराए नहीं. पुलिस इस वीडियो के जरिए लोगों को जागरूक करने का काम कर रही है. फतेहगंज पश्चिमी के गांव मंडोली में भी ड्रोन मिलने की अफवाह फैल गई. इंस्पेक्टर फतेहगंज पश्चिमी ने भी सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करके बताया यह कोई ड्रोन नहीं बल्कि ड्रोन नुमा एक खिलौना है.
वीडियो वायरल हो रहा है, वो एक खिलौना- एसएसपी
एसएसपी अनुराग आर्य ने दोहराया है कि अब तक किसी भी जगह से असली ड्रोन होने का सबूत नहीं मिला है. उन्होंने कहा है कि अगर किसी गांव में सभी लोग पूरी रात जागकर निगरानी कर रहे हैं, तो चोरी होना लगभग नामुमकिन है. डर और अफवाह की वजह से लोग खुद कानून अपने हाथ में ले रहे हैं, जो गलत है. उन्होंने साफ किया है कि जो लोग अफवाह फैला रहे हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. साथ ही जो लोग किसी अजनबी से मारपीट करेंगे, उन पर भी केस दर्ज किया जाएगा.
एसएसपी ने कहा कि बिना अनुमति के ड्रोन उड़ाना कानूनी गलत है और ऐसा करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने हर गांव में सुरक्षा समितियां को दोबारा सक्रिय करने की प्रक्रिया शुरू की है. बीट कांस्टेबल व हलका इंचार्ज गांव में जाकर लोगों को समझा रहे है. वह किसी भी अफवा पर ध्यान ना दे, बिना पक्की जानकारी के किसी को अपराधी न माने. इसके साथ ही ग्राम प्रधानों जनप्रतिनिधियों और सोशल मीडिया पर सक्रिय लोगों से भी अपील की गई है. वह लोगों को सही जानकारी दें और डर का माहौल खत्म करने में सहयोग करें. एसएसपी ने कहा है जो सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है, वो एक खिलौना है. उससे किसी को कोई नुकसान नहीं होगा.