सिर कलम करने की गीदड़भभकी…लंदन की सड़कों पर आमने-सामने भारत और पाकिस्तान

पहलगाम हमले के बाद हर भारतीय के दिल में गुस्सा है और पूरी दुनिया में रहने वाले भारतीय इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. लेकिन पाकिस्तान को शर्म नाम की चीज नहीं है, ये एक बार फिर साबित हो गया है. 26 लोगों की मौत पाकिस्तान के अधिकारियों को मजाक लग रही है. ऐसी ही एक शर्मनाक हरकत लंदन के पाकिस्तानी दूतावास से सामने आई है, जहां पहलगाम हमले का शांतिपूर्वक विरोध कर रहे भारतीय को पाक दूत द्वारा उकसाने की कोशिश की गई है.

Advertisement

लंदन में पाकिस्तानी सेना के रक्षा अताशे ने भारतीय प्रदर्शनकारियों की ओर इशारा करते हुए सार्वजनिक रूप से उनका गला काटने का इशारा किया. ये इशारा करने वाला अधिकारी ब्रिटेन में पाकिस्तान के मिशन में पाकिस्तानी सेना, वायु और सेना के अताशे कर्नल तैमूर राहत है. इसकी इस हरकत के बाद लग रहा है कि पाक आतंकवादियों और अधिकारियों में कोई अंतर नहीं है.

दरअसल पहलगाम में हुए हमले के विरोध में लंदन में रहने वाले भारतीय पाकिस्तान के मिशन के सामने प्रदर्शन कर रहे थे. लंदन में भारतीय छात्र तेजस भारद्वाज ने पाकिस्तानी सेना के कायर कर्नल द्वारा भारतीयों का गला काटने के इशारे की पूरी घटना को बताते हुए कहा कि कर्नल प्रदर्शन के दौरान बालकनी में आए और शांति से प्रदर्शन कर रहे प्रवासी भारतीयों को उकसाने की कोशिश की, लेकिन भारतीय ने अपना शांतिपूर्वक प्रदर्शन जारी रखा.

अभिनंदन की तस्वीर लेकर आया बाहर

इस पूरी घटना की फुटेज में देखा जा सकता है कि पाक अधिकारी अभिनंदन की तस्वीर लेकर बाहर आए, जिसपर लिखा था ‘Chai is Fantastic’, और फिर उन्होंने भारतीय की ओर सिर कलम करने का इशारा किया. इस घटना ने साबित कर दिया है कि बेशर्म पाकिस्तानियों के खून में आतंक दौड़ता है..

कौन है अभिनंदन वर्धमान?

भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) के विंग कमांडर रहे अभिनंदन वर्धमान पुलवामा हमले के दौरान दुनिया की नजरों में आए थे. पुलवामा हमले के बाद आतंकियों के खिलाफ उन्होंने बालाकोट एयर स्ट्राइक के लिए उड़ान भरी थी. अभिनंदन ने पाकिस्तान की सीमा में घुस कर दुश्मन सेना का फाइटर प्लेन मार गिराया था. हालांकि पाक के फाइटर प्लेन को खदेड़ने के दौरान उनका प्लेन भी क्षतिग्रस्त हो गया था और वे घायल हो गए थे. पाक सेना ने उन्हें पकड़ लिया था, लेकिन बाद में भारत के दवाब में अभिनंदन को रिहा किया गया. अभिनंदर को उनकी वीरता के लिए 2021 में वीर चक्र पुरस्कार से नवाजा गया था.

पुलिवामा हमला

कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को 4 से 5 आतंकियों ने पर्यटकों पर गोलिया चला दी थी. इस हमले में करीब 26 लोग मारे गए हैं और दर्जनों घायल हैं. पूरे देश में इस हमले के बाद गुस्सा है और लोग इस कायराना हरकत के लिए जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

Advertisements