Vayam Bharat

Solar Panel Subsidy: AC-पंखे चलाएं या फिर जलाएं 10 बल्ब, बिजली बिल आएगा- जीरो, 25 साल तक टेंशन फ्री

इस साल गर्मी अपने कड़े तेवर दिखा रही है और इससे लोग बेहाल हैं. एक ओर गर्मी का सितम और दूसरी ओर इस मौसम में होने वाली बिजली कटौती लोगों को बेहाल कर देती है. ऐसे में आप ग्रीन एनर्जी (Green Energy) के सहारे बिजली की कौटती और महंगे बिजली बिल (Electricity Bill) से निजात पा सकते हैं. इसके लिए आपको अपने घर की छत पर सोलर पैनल (Solar Panel) लगवाना होगा और फिर हो जाएंगे टेंशन फ्री. खास बात ये है कि इस काम के लिए सरकार की तरफ से मदद भी मिलेगी. फिर एसी (AC), पंखे चलाएं या फिर रोज घर में 10 बल्ब जलाएं, बिजली बिल का झंझट ही खत्म.

Advertisement

आप अपने घर की छत पर आसानी से सोलर पैनल (Solar Panel) लगवाकर अपनी जरूरत भर की बिजली पैदा कर सकते हैं. इसके लिए सरकार की तरफ से आपको सब्सिडी भी मिलेगी, जिससे सोलर पैनल लगवाने की आपकी लगात कम हो जाएगी. सोलर पैनल लगवाने का खर्च (Solar Panel Cost) कितना आएगा और सरकार की ओर से कितनी सब्सिडी मिलेगी और कैसे काम करती है ये सरकारी स्कीम, आइए इसका पूरा हिसाब-किताब समझ लेते हैं.

सरकार कर रही है मदद
अगर आप अपने यहां सोलर पैनल लगवाना चाहते हैं, तो सरकार इसमें आपकी मदद करेगी. सरकार की ओर से सोलर पैनल लगाने के लिए सब्सिडी (Subsidy on Solar Panel) दी जा रही है. एक बार पैसा खर्च कर आप लंबे समय से बिजली कटौती और महंगे बिल की परेशानी से निजात पा सकते हैं. अगर आप अपने घर की छत पर सोलर पैनल लगवाना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको ये अनुमान लगाना होगा कि आपकी रोजाना की खपत कितनी है यानी आपको हर दिन कितने यूनिट बिजली की जरूरत है.

इसके लिए एक लिस्ट बनाएं कि आपके घर में कौन-कौन से ऐसे उपकरण हैं, जो बिजली से चलते हैं. अगर आपके घर में 2-3 पंखे, एक फ्रिज, 6-8 LED लाइटें, 1 पानी की मोटर और टीवी जैसे उपकरण बिजली से चलने वाले हैं, तो आपको प्रत्येक दिन 6 से 8 यूनिट बिजली की जरूरत पड़ेगी. फिर उसके अनुसार सोलर पैनल का सेट अपने यहां इंस्टॉल करवाएं.

6 से 8 यूनिट रोजाना बिजली पाने के लिए आप 2 किलोवाट क्षमता का सोलर पैनल अपने घर की छत पर लगवा सकते हैं. इसमें आपको चार सोलर पैनल मिलेंगे. इन्हें मिलाकर लगाना होगा. मोनोपर्क बाइफीशियल सोलर पैनल इस वक्त नए टेक्नोलॉजी के सोलर पैनल हैं. इसमें आगे और पीछे दोनों तरफ से पावर जेनरेट होता है. इस तरह आपको रोजना आपकी जरूरत भर बिजली मिल जाएगी.

सोलर रूफटॉप लगवाने के लिए कैसे करें अप्लाई
पहले ये काम https://solarrooftop.gov.in/ पर लॉगिन करके किया जाता था, लेकिन अब http://pmsuryaghar.gov.in के जरिए भी सोलरपैनल लगावाया जा सकता है. सब्सिडी की बात करें तो पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत अपनी छत पर सोलर पैनल लगवाने के लिए वाले खर्च में इस योजना के तहत, 1 किलोवाट के लिए 18 हजार रुपये, 2 किलोवाट तक 30,000 रुपये और 3 किलोवाट के लिए कुल सब्सिडी 78,000 रुपये मिल जाती है.

कितनी आएगी लागत
भारत में सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए लगातार कदम उठा रही है और नई-नई योजनाएं संचालित कर रही है. खास बात ये है कि इसके जरिए आप दो दशक से ज्यादा समय के लिए बिजली कटौती के झंझट और भारी भरकम बिजली बिल से निजात पा सकते हैं. दरअसल, आमतौर पर सोलर पैनल की लाइफ 25 साल होती है. ऐसे में आप एक बार में इस योजना में निवेश करके लंबी अवधि के लिए टेंशनफ्री रह सकते हैं. अगर लगात की बात करें, तो 1 किलोवाट का सोलर पैनल लगवाने के लिए करीब 90 हजार रुपये, 2 किलोवाट के लिए करीब 1.5 लाख रुपये और 3 किलोवाट के लिए 2 लाख रुपये तक का खर्च आ सकता है.

इस Govt Scheme को एक और बात खास बनाती है, दरअसल, सूर्यघर मुफ्त बिजली स्कीम का लाभ उठाने के लिए अगर आपके पास पैसे नहीं भी हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि देश का सबसे बड़ा बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) इस स्कीम के लिए लोन दे रहा है. 3 किलोवाट के लिए 2 लाख रुपये तक का लोन 7 फीसदी के ब्याज पर बैंक लोन दे रहा है.

कैसे करा सकते हैं रजिस्‍ट्रेशन?
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://pmsuryaghar.gov.in पर जाएं और अप्लाई फॉर रूफटॉप सोलर का विकल्‍प चुनें.
अब अपने राज्य और बिजली वितरण कंपनी का नाम चुनें. फिर अपना बिजली उपभोक्ता नंबर, मोबाइल नंबर और ईमेल डालें.
नए पेज पर कंज्यूमर नंबर और मोबाइल डालकर लॉगइन करें.जब फॉर्म खुल जाएगा तो इसमें दिए गए दिशा-निर्देशों के तहत रूफटॉप सोलर पैनल के लिए अप्लाई करें.
इस प्रक्रिया को पूरा करने के बाद आपको फीजिबिलिटी अप्रूवल मिलेगा, इसके बाद अपने DISCOM के साथ रजिस्टर्ड किसी भी वेंडर से प्लांट इंस्टॉल करा सकेंगे.

Advertisements