रूस ने ट्रंप को जमकर सुनाया, तेल की खरीद को लेकर US राष्ट्रपति ने भारत को दी थी धमकी

रूसी तेल की खरीद को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को टैरिफ बढ़ाने की धमकी दी थी जिसके बाद मंगलवार को रूस ने इस पर प्रतिक्रिया दी है. रूस ने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप भारत जैसे देशों पर उसके साथ व्यापार खत्म करने के लिए अवैध दबाव डाल रहे हैं.

क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘हम कई ऐसे बयान सुनते हैं जो सच कहें तो धमकियां हैं. ऐसी धमकियां देशों को रूस के साथ व्यापार संबंध समाप्त करने के लिए मजबूर करने की कोशिश हैं. हम ऐसे बयानों को वैध नहीं मानते हैं.’

दिमित्री पेस्कोव ने आगे कहा, ‘हमारा मानना है कि संप्रभु देशों को अपने ट्रेड पार्टनर्स, व्यापार और आर्थिक सहयोग के लिए पार्टनर्स को चुनने का अधिकार होना चाहिए और है भी. देशों को अपने लिए व्यापार और आर्थिक सहयोग के लिए ऐसे पार्टनर्स को चुनने का अधिकार होना चाहिए जो उनके हित में हो.’

ट्रंप ने रूसी तेल की खरीद को लेकर भारत को दी थी अतिरिक्त टैरिफ की धमकी
ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ पर एक संदेश में रूसी तेल की खरीद को लेकर भारत पर टैरिफ बढ़ाने की धमकी दी थी. उन्होंने लिखा था, ‘भारत न केवल रूस से बड़ी मात्रा में तेल खरीद रहा है, बल्कि खरीदे गए इस तेल का एक बड़ा हिस्सा बाजार में बेचकर भारी मुनाफा भी कमा रहा है. भारत को परवाह नहीं है कि रूस की युद्ध मशीनरी से यूक्रेन में कितने लोग मारे जा रहे हैं. इसलिए, मैं भारत पर टैरिफ बढ़ाने जा रहा हूं.’

ट्रंप की यह नई धमकी ऐसे वक्त में आई है जब रूस-यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने में वो नाकाम होते दिख रहे हैं. उन्होंने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को चेतावनी देते हुए कहा है कि रूस अगर साढ़े तीन सालों से यूक्रेन के साथ चल रहे युद्ध को समाप्त नहीं करता तो वो रूस और उसका तेल खरीदने वाले देशों पर नए प्रतिबंध लगाएंगे.

ट्रंप की हालिया धमकी को भारत ने ‘अनुचित और तर्कहीन’ बताया. विदेश मंत्रालय ने इसके साथ ही अमेरिका के दोगले रवैये का भी पर्दाफाश किया और कहा, ‘अमेरिका अब भी रूस से अपने परमाणु इंडस्ट्री के लिए यूरेनियम हेक्साफ्लोराइड, इलेक्ट्रिक गाड़ियों की इंडस्ट्री के लिए पैलेडियम, उर्वरक और केमिकल आयात करता है.’

Advertisements