Vayam Bharat

9/11 जैसे हमले के बाद बौखलाया रूस, यूक्रेन के कई शहरों को दहलाया

यूक्रेन सेना के रूस के कुर्स्क इलाके में कब्जा करने के बाद से आज सोमवार सुबह रूस ने यूक्रेन के अंदर एक बड़ा हमला किया है. सोमवार सुबह यूक्रेन की राजधानी कीव समेत कई शहरों में धमाकों की आवाज सुनाई दी और धुआं उठता हुआ देखा गया है. यूक्रेन के कई शहरों में एयर रेड और मिसाइल सायरन बज रहे हैं. यूक्रेन सेना ने हाल ही में रूस पर कई हमले किए हैं, जिसमें ताजा हमला सारातोव की 38 मंजिला इमारत पर हुआ है.

Advertisement

रूस ने भी बदला लेते हुए यूक्रेन के कई शहरों को दहला दिया है, रूसी सेना ने कई गाइडिड मिसाइल, ड्रोन और फाइटर जेट्स से यूक्रेन के शहरों पर हमले किए हैं.

कीव के मेयर विटाली क्लिट्स्को ने कहा कि राजधानी के कई इलाकों की बिजली गुल हो गई है. इसके अलावा शहर कुछ इलाकों की वाटर सप्लाई भी प्रभावित हुई है. खारकीव के मेयर मेयर इहोर तेरेखोव ने भी ऐसी ही जानकारी दी है. हमलों के डर से यूक्रेन के नागरिकों ने जान बचाने के लिए मैट्रों के अंदर पनाह ली है.

रूस ले रहा बदला

रूसी सेना के हमलों से जाहिर हो रहा है कि रूस ने यूक्रेन सेना के कुर्स्क पर किए गए कब्जे का बदला लेना शुरू कर दिया है. रूसी सेना ने यूक्रेन के कई शहरों पर हमले किए हैं, जिनमें ओडेसा, विनित्सिया, ज़ापोरिज़िया, क्रेमेनचुक, डीनिप्रो, खमेलनित्सकी, क्रोपिव्नित्सकी, क्रिवी रिह और लुत्स्क शामिल हैं. उत्तर-पश्चिमी यूक्रेन के लुत्स्क शहर के मेयर इहोर पोलिशचुक ने बताया कि एक इमारत पर किए गए हमले में एक नागरिक की मौत हुई है.

रूस पर 9/11 जैसा हमला

यूक्रेन ने रूस सीमा से 2300 किलोमीटर अंदर सारातोव में 38 मंजिला इमारत पर ड्रोन से हमला किया है. इस हमले के बाद पूरे शहर में डर का माहौल है और इस हमले को अमेरिका के 9/11 हमले जैसा बताया जा रहा है. इस हमले ने यूक्रेन सेना की क्षमताओं जाहिर कर दिया है कि वे रूस सीमा के हजारों किलोमीटर अंदर भी हमला करने में सक्षम है.

Advertisements