केरल में सबरीमाला मंदिर जाने वाले अयप्पा भक्तों से बीजेपी विधायक राजा सिंह ने अपील की है कि वे अपनी तीर्थयात्रा के दौरान किसी भी मस्जिद में न जाएं. तेलंगाना के गोशामहल से विधायक सिंह ने कहा कि यह एक साजिश है कि भक्तों को मस्जिद में जाने के लिए मजबूर किया जाता है. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि भक्तों को ‘अयप्पा दीक्षा’ के नियमों का सख्ती से पालन करना चाहिए और अगर वे वावर मस्जिद जाते हैं तो वे अशुद्ध हो जाएंगे. साथ ही उन्होंने तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्रियों रेवंत रेड्डी और एन चंद्रबाबू नायडू से केरल सरकार को पत्र लिखकर भक्तों के ठहरने के लिए आश्रयस्थल बनाने के वास्ते 10 एकड़ जमीन उपलब्ध कराने का भी आग्रह किया है.
वावर मस्जिद क्यों जाते हैं अयप्पा भक्त?
ऐसी मान्यता है कि भगवान अय्यप्पा और मुस्लिम योद्धा वावर के बीच दोस्ती थी. अय्यप्पा भक्त इसी दोस्ती का जश्न मनाने और अपना सम्मान प्रकट करने के लिए वावर मस्जिद जाते हैं. सालों से यह परंपरा चलती आ रही है. वावर मस्जिद केरल के एरुमेलि में स्थित है. अयप्पा भक्तों का मानना है कि वावर मस्जिद का दौरा करना उनकी सबरीमाला तीर्थयात्रा का एक जरूरी हिस्सा है.
राजा सिंह भी पहले भी उठा चुके हैं ये मुद्दा
ऐसा पहली बार नहीं है जब बीजेपी विधायक राजा सिंह ने यह मुद्दा उठाया हो. वो इससे पहले भी इस तरह का बयान दे चुके हैं. उन्होंने दो महीने पहले ही कहा था कि सबरीमाला जाने वाले अयप्पा भक्त तीर्थयात्रा के दौरान वावर मस्जिद या हजरत वावरस्वामी दरगाह न जाएं. राजा सिंह ने कहा था कि अयप्पा भक्तों को यह समझना चाहिए कि हिंदू धर्म साफ तौर पर सिखाता है कि हिंदुओं को कब्रों के सामने झुकना या हाथ जोड़ना नहीं चाहिए.
800 साल पुराना है सबरीमाला का इतिहास
सबरीमाला मंदिर का इतिहास करीब 800 साल पुराना है. कहा जाता है सबरीमाला मंदिर का इतिहास रामायण काल से जुड़ा हुआ है. रामायण कथाओं में जिस शबरी के आदर और श्रद्धा से भगवान राम ने जूठे फल खाए थे. उसके बाद में उसी शबरी के नाम पर सबरीमाला मंदिर का नाम पड़ा है.