Vayam Bharat

बाड़मेर के साबिर की 32 माह बाद हुई वतन वापसी, गलती से बॉर्डर पार कर पहुंचा था पाकिस्तान

बाड़मेर. राजस्थान के बाड़मेर जिले में भारत पाक बॉर्डर से तारबंदी पारकर पहले पाकिस्तान गए साबिर की करीबन 3 साल बाद वतन वापसी हुई है. वाघा बॉर्डर से वतन आए साबिर की पंजाब में सुरक्षा एजेंसियां पूछताछ कर रही है. पूछताछ के बाद साबिर को उसके परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा. बताया जा रहा है कि मानसिक स्थिति ठीक नहीं होने की वजह से 32 माह पहले वह बाड़मेर बॉर्डर पार करके साबिर पाकिस्तान चला गया था. सेड़वा थानाधिकारी दीपसिंह के मुताबिक साबिर को लाने के लिए पुलिस टीम को पंजाब भेजा गया है. हालांकि, पूछताछ के बाद ही वास्तविक कारणों का पता चल पाएगा कि साबिर वहां से कैसे पहुंचा?.

Advertisement

पाकिस्तान से आया एक वीडियो : दो दिन पहले वाघा बॉर्डर से साबिर की वतन वापसी हुई है. दरअसल, बाड़मेर जिले के जानपालिया निवासी साबिर अहमद (25) 24 अक्टूबर 2021 की सुबह 8 बजे घर से गोहड़ का तला दरगाह जाने का कहकर निकला था, लेकिन वहां नहीं पहुंचा. इसके बाद परिजनों ने साबिर की तलाश शुरू की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा था. साबिर का घर बॉर्डर के नजदीक था. ऐसे में आशंका जताई जा रही थी कि मानसिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण साबिर तारबंदी की तरफ चला गया होगा. इस बीच साबिर का एक वीडियो सामने आया था, जिसके बाद उसके पाकिस्तान में होने ही बात सामने आई. पुलिस ने साबिर के गायब होने के बाद तत्काल बीएसएफ के अधिकारियों से पत्र लिखकर जानकारी मांगी, लेकिन उनकी ओर से साबिर के पाकिस्तान जाने को लेकर पुष्टि नहीं हुई थी. साबिर की रिहाई को लेकर परिजन प्रशासन व सरकार से गुहार लगा रहे थे.

पूछताछ के बाद परिजनों को किया जाएगा सुपुर्द : दो दिन पहले वाघा बॉर्डर से साबिर की वतन वापसी हुई है. परिजन ओर बाड़मेर पुलिस की टीम साबिर को लेने पंजाब गई थी. हालांकि, पंजाब में भारत की सुरक्षा एजेंसियां भी साबिर से पूछताछ के बाद उसे परिजनों को सुपुर्द करेगी. साबीर के मामा के अनुसार एक दिन उन्हें जिला प्रशासन से सूचना मिली थी कि साबिर वाघा बॉर्डर से वतन आया है. साबिर को लेने के लिए सभी अमृतसर गए हैं.

Advertisements