छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट शनिवार की सुबह नियमित फ्लाइट से रायपुर पहुंचे। उन्होंने शराब घोटाला मामले में रायपुर सेंट्रल जेल में बंद पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल और पूर्व आबकारी मंत्री व कोंटा विधायक कवासी लखमा से मुलाकात की।
करीब बीस मिनट तक सेंट्रल जेल में दोनों से मुलाकात करने के बाद बाहर निकलकर पायलट ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि जेल में पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे चैतन्य बघेल से चर्चा हुई। चैतन्य बघेल ने प्रदेश प्रभारी से कहा है कि न्यायिक लड़ाई लड़ेंगे। पायलट ने कहा कि राज्य और केंद्र की भाजपा सरकार विपक्षी दलों को दबाने का प्रायस कर रही है।
विरोधियों को डरा रही है भाजपा-पायलट
सचिन पायलट ने ईडी की कार्रवाई को लेकर कहा कि भाजपा केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल विरोधी दलों को दबाने के लिए कर रही है। 10 साल में किसी भाजपा नेता के विरुद्ध जांच सेंट्रल एजेंसी ने नहीं की है। केवल विरोधियों को डराने का काम किया जा रहा है।
साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता केंद्र और प्रदेश की एजेंसियों का दुरुपयोग करते हैं। ईडी,सीबीआई और आइटी का दुरुपयोग कर कांग्रेस नेताओं को डराने का काम किया जा रहा है,लेकिन हम डरने वाले नहीं है।
भूपेश को टारगेट कर बेटे पर कार्रवाई
सचिन पायलट पर भाजपा की ओर से आरोप लगाया जा रहा है कि चैतन्य कांग्रेस में नहीं हैं फिर भी वे ताकत झोंक रहे हैं। इस आरोप पर पीसीसी प्रभारी सचिन पायलट ने कहा कि भूपेश बघेल या उनके रिश्तेदार हों, हम सब परिवार के सदस्य हैं। कांग्रेस नेताओं के परिवार के सदस्यों को टारगेट किया जा रहा है। पायलट ने कहा कि भूपेश बघेल को टारगेट कर उनके बेटे पर कार्रवाई हुई है। भाजपा की ओर से कांग्रेस के केंद्रीय और राज्य नेतृत्व को टारगेट किया जा रहा है। सारी परंपराएं ताक पर रख दी गई हैं, कानून से अलग काम हो रहा है।
कांग्रेस भवन पहुंचे पायलट
रायपुर सेंट्रल जेल से निकलने के बाद कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन पहुंचे। यहां उन्होंने कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ चर्चा की। इस दौरान प्रभारी सचिव विजय जांगिड़, ज़रिता लैतफलांग के साथ इस दौरान पूर्व मंत्री ताम्रध्वज साहू, पूर्व विधायक विकास उपाध्याय भी मौजूद रहें।