कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट कल छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। वे बिलासपुर में आयोजित होने वाले वोट चोर गद्दी छोड़ रैली में शामिल होंगे। सचिन पायलट के दौरे का पूरा कार्यक्रम जारी किया गया है। वे मंगलवार सुबह 6:55 बजे दिल्ली से इंडिगो फ्लाइट (6E-2062) से रवाना होकर 8:45 बजे रायपुर पहुंचेंगे।
इसके बाद सुबह 8:50 बजे सड़क मार्ग से बिलासपुर के लिए रवाना होंगे। बिलासपुर में दोपहर 1 बजे वोट चोर-गद्दी छोड़ रैली को संबोधित करेंगे। शाम 5:30 बजे वह बिलासपुर से रायपुर लौटेंगे। 7:30 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। इसके बाद रात 8:30 बजे एयर इंडिया की फ्लाइट (AI-2798) से दिल्ली रवाना होंगे। रात 10:05 बजे उनकी दिल्ली वापसी तय है।
बिहार में आयोजित “वोट चोर, गद्दी छोड़” रैली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी शामिल हुए थे।
दरअसल, बिलासपुर के मुंगेली नाका मैदान में कांग्रेस का शक्ति प्रदर्शन होने जा रहा है। 9 सितंबर को आयोजित इस आंदोलन की कमान ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव देवेंद्र यादव ने संभाली है। स्थानीय नेताओं के साथ मिलकर कार्यकर्ताओं को जुटाने की रणनीति बनाई जा रही है। कांग्रेस का दावा है कि इस प्रदर्शन में 25 हज़ार से अधिक कार्यकर्ता जुटेंगे।
प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि, यह प्रदेश स्तरीय जंगी प्रदर्शन कांग्रेस के प्रभारी सचिन पायलट के नेतृत्व में होगा। जिसमें हजारों कार्यकर्ता और आमजन शामिल होंगे। उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि ‘सीरियल किलर’ की तरह वोट चोरी कर सरकार बनाई गई है। जल्द ही ठोस सबूत जनता के सामने रखे जाएंगे।
ब्लॉक प्रभारियों की नियुक्ति भी संभ
सूत्रों के मुताबिक, आंदोलन की तैयारियों के साथ ही कांग्रेस संगठनात्मक स्तर पर भी मजबूती की दिशा में कदम बढ़ा सकती है। बिलासपुर में सभा करने के बाद वे कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। इस दौरान ब्लॉक प्रभारियों की नियुक्ति की घोषणा की संभावना है।
सभी दिग्गज होंगे एक मंच पर
एआईसीसी के निर्देश पर चल रहे इस आंदोलन के दौरान कांग्रेस के सभी दिग्गज नेताओं के एक मंच पर नजर आने की उम्मीद है। इस सभा में प्रदेश प्रभारी के प्रभारी सचिन पायलट के साथ तीनों सह प्रभारी, पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित नेता और कार्यकर्ता शामिल होंगे।
महंत के ‘चमचे’ वाले बयान की पायलट से होगी शिकायत
पार्टी की अंदरूनी सियासत के बीच कांग्रेस नेताओं के बीच बयानबाजी और अनुशासनात्मक विवाद को लेकर शिकायतों का दौर भी जारी है। जहां पूर्व मंत्री रविन्द्र चौबे के बयान से कांग्रेस पार्टी में खींचतान रहा। वही अब नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत के “चमचे” वाले बयान ने से भी कार्यकर्ताओं के अंदर असंतोष है।
ऐसी सूचना है कि चरणदास महंत के बायन को लेकर भी कई वरिष्ठ नेता और पदाधिकारी प्रभारी महासचिव पायलट के सामने अपनी-अपनी शिकायतें रखने की तैयारी में हैं।