महेश्वर पहुंचे सचिन तेंदुलकर, फैंस ने लगाए नारे- ‘आला रे आला सचिन आला’

महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर रविवार को अपनी पत्नी डॉ. अंजलि और बेटी सारा तेंदुलकर के साथ दो दिन की निजी यात्रा पर महेश्वर पहुंचे। उनके पहुंचते ही स्थानीय लोगों और क्रिकेट प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। बड़ी संख्या में प्रशंसक सचिन की एक झलक पाने को इकट्ठा हो गए। जैसे ही लोग उन्हें देखते, माहौल ‘आला रे आला सचिन आला’ और ‘भारत का रत्न कैसा हो, सचिन जैसा हो’ के नारों से गूंज उठा।

प्रशंसकों ने गुलदस्ते भेंट कर उनका स्वागत किया और उनके साथ तस्वीरें खिंचवाने व सेल्फी लेने की कोशिश की। सचिन ने भी सहजता का परिचय देते हुए लोगों के साथ कुछ देर तक फोटो खिंचवाई, हालांकि बढ़ती भीड़ के कारण सुरक्षा व्यवस्था संभालना प्रशासन के लिए चुनौतीपूर्ण हो गया।

सचिन तेंदुलकर का परिवार अहिल्या फोर्ट हेरिटेज होटल में ठहरा है। अपनी यात्रा के दौरान वे महेश्वर और आसपास के प्रमुख पर्यटन स्थलों का भ्रमण करेंगे। उनके कार्यक्रम में महारानी अहिल्याबाई का महल और किला देखना, नर्मदा आरती में शामिल होना और भगवान काशी विश्वनाथ व राजराजेश्वर मंदिर के दर्शन करना शामिल है।

महेश्वर की इस यात्रा को देखते हुए पुलिस और प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। एसडीओपी श्वेता शुक्ला और थाना प्रभारी जगदीश गोयल समेत कई अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।

स्थानीय लोग बताते हैं कि महेश्वर की ऐतिहासिक धरोहर और नर्मदा के तट की सुंदरता से हर कोई मंत्रमुग्ध हो जाता है। सचिन का यहां आना न केवल शहर के लिए गौरव का विषय है, बल्कि पर्यटन के लिए भी यह सकारात्मक संदेश है। क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले सचिन को करीब से देखने का मौका पाकर फैंस बेहद खुश नजर आए और उनकी मौजूदगी ने महेश्वर का माहौल और भी खास बना दिया।

Advertisements
Advertisement