सचिन तेंदुलकर ने रोकी कार, बच्चों से मिलाए हाथ और दिए ऑटोग्राफ

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने मंगलवार को बच्चों के लिए अपने काफिले को रोककर सबका दिल जीत लिया। महेश्वर से इंदौर जाते समय उनका काफिला धार जिले के धामनोद से गुजर रहा था। यहां आईटीआई क्षेत्र में एक निजी स्कूल के बच्चे सड़क के दोनों ओर खड़े होकर उनकी एक झलक पाने का इंतजार कर रहे थे।

जैसे ही सचिन ने बच्चों को देखा, उन्होंने तुरंत अपनी कार रुकवाई। कार का शीशा नीचे कर बच्चों से बातचीत की और हाथ मिलाया। समय की कमी के कारण वे कार से बाहर नहीं आ सके, लेकिन कार में बैठे-बैठे ही उन्होंने बच्चों का अभिवादन किया। कुछ बच्चों से नाम पूछा और उन्हें ऑटोग्राफ भी दिए।

स्कूल के बच्चों ने सचिन का फूल मालाओं से स्वागत किया। बच्चों के आग्रह पर सचिन ने यह वादा किया कि अगली बार वे स्कूल जरूर आएंगे। बच्चों की खुशी देखते ही बन रही थी। स्कूल संचालक विजय पारीक ने बताया कि जैसे ही बच्चों को यह खबर मिली कि सचिन इस रास्ते से गुजरने वाले हैं, वे बेहद उत्साहित हो गए थे और उनका इंतजार कर रहे थे।

सचिन तेंदुलकर के साथ उनका पूरा परिवार भी मौजूद था। क्रिकेट लीजेंड को करीब से देखकर और उनसे हाथ मिलाकर बच्चे बेहद खुश नजर आए। इस पल ने उनके चेहरों पर मुस्कान ला दी और उनके लिए यह दिन यादगार बन गया।

Advertisements
Advertisement