Vayam Bharat

सचिन का आशीर्वाद हमेशा मेरे साथ, कांबली ने की अपने दोस्त की तारीफ, बताया कब तक मिलेगी अस्पताल से छुट्टी?

क्रिकेट में जैसे विराट कोहली का कवर ड्राइव, रोहित शर्मा का पुल शॉट फेमस है. ठीक वैसी ही मशहूर है सचिन और कांबली की दोस्ती. ये वो दोस्ती है, जिसके किस्से और कहानियां सुन पढ़कर आज का जवां हिंदुस्तान बड़ा हुआ है. ये दोस्ती फिर से सुर्खियों में तब आ गई जब अस्पताल के बेड पर पड़े-पड़े कांबली उसे लेकर बातें की. सेहत में सुधार होते ही विनोद कांबली ने एक इंटरव्यू दिया, जिसमें वो अपने बचपन के दोस्त यानी सचिन तेंदुलकर की तारीफ में कसीदे पढ़ते दिखे. कांबली ने अपना इंटरव्यू ANI को दिया.

Advertisement

सचिन का आशीर्वाद हमेशा साथ- विनोद कांबली

विनोद कांबली ने कहा कि वो सचिन के शुक्रगुजार हैं. उनका प्यार और आशीर्वाद हमेशा उनके साथ है. उन्होंने अपने कोच और गुरु आचरेकर सर का भी नाम लिया और कहा कि हमारी दोस्ती में उनका भी बड़ा योगदान था.

 

कांबली की सेहत में सुधार, अस्पताल से छुट्टी पर कही ये बात

विनोद कांबली ने इंटरव्यू में बताया कि वो अब पहले से बेहतर महसूस कर रहे हैं और उम्मीद जताई कि अगले 2 से 3 दिन में डिस्चार्ज भी हो जाएंगे. क्रिकेट छोड़ने की बात पर कांबली ने कहा कि उन्होंने कभी इस खेल को नहीं छोड़ा. उन्हें अपनी जमाई हर सेंचुरी और डबल सेंचुरी याद है. उन्होंने ये भी बताया कि वो अपने परिवार के इकलौते लेफ्ट हैंडर नहीं हैं. उनके घर में 3 लेफ्ट हैंडर है. उन्होंने अपने बेटे को भी लेफ्ट हैंडर बताया.

बीते शनिवार बिगड़ी थी कांबली की तबीयत

विनोद कांबली को शनिवार की रात तबीयत बिगड़ने पर थाने के आकृति अस्पताल में भर्ती कराया गया था. कांबली लगातार अपनी सेहत को लेकर परेशान रहे हैं. पिछले महीने भी उन्हें 3 बार खराब तबीयत के चलते अस्पताल जाना पड़ा था.

Advertisements