अयोध्या :1857 की प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के अग्रदूत और महान क्रांतिकारी पंडित मंगल पांडे जी की जयंती पर अयोध्या महानगर कांग्रेस कमेटी ने कांग्रेस कार्यालय कमला नेहरू भवन में सादर श्रद्धांजलि अर्पित की.कार्यक्रम की अध्यक्षता महानगर कांग्रेस अध्यक्ष सुनील कृष्ण गौतम ने की, जबकि संचालन महानगर महासचिव जिओ हैदर ने किया.
कार्यक्रम में उपस्थित कांग्रेसजनों ने मंगल पांडे जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके शौर्य, बलिदान और देशभक्ति को नमन किया.मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद जिला कांग्रेस अध्यक्ष चेतनारायण सिंह ने कहा कि पंडित मंगल पांडे ने 1857 की क्रांति का नेतृत्व कर आज़ादी की लड़ाई को नई दिशा दी। उन्होंने कहा कि मंगल पांडे सिर्फ एक सेनानी नहीं, बल्कि स्वतंत्रता आंदोलन की चेतना का प्रथम स्वर थे.
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महानगर अध्यक्ष सुनील कृष्ण गौतम ने कहा कि मंगल पांडे जी की जयंती केवल एक स्मृति दिवस नहीं, बल्कि उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लेने का अवसर है.उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा ऐसे वीर सेनानियों की विरासत को सहेजने और उनके दिखाए मार्ग पर चलने के लिए प्रतिबद्ध है.मंगल पांडे का बलिदान आज भी अन्याय, शोषण और तानाशाही के खिलाफ लड़ने की प्रेरणा देता है.