गर्लफ्रेंड के जाने से दुखी जिम ट्रेनर ने लगाई फांसी:भिलाई में कमरे में लटकती मिली लाश; 4 साल से लिव-इन में थे दोनों

भिलाई| स्मृति नगर चौकी अंतर्गत चौहान टाउन में रहने वाले युवक ने मंगलवार रात फांसी लगा ली। मृतक परिजनों से अलग एक युवती के साथ लिव इन में रह रहा था। घटना के दौरान युवती अपने घर गई थी। परिजनों के बार-बार कॉल करने पर भी जब युवक ने फोन नहीं उठाया। तो वे उसके घर पहुंचे, तब उन्हें घटना की जानकारी हुई। पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है। पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान विकास धनी पिता अजय कुमार धनी (34 वर्ष) के रूप में हुई। विकास सूर्या मॉल स्थित जिम में काम करता था। परिजनों से अलग चौहान टाउन में एक युवती के साथ लिव इन में रह रहा था।

Advertisement1

महीनेभर पहले युवती अपने घर चली गई। इसलिए युवक अकेला था। वहीं परिजनों से उसकी रोजाना कॉल पर बात होती थी। 26 मई की रात करीब 11.30 बजे उसके पिता से बात हुई। लेकिन अगले दिन जब घरवालों ने कॉल किया तो युवक ने कोई रिप्लाई नहीं दिया। परिजन परेशान हो गए।

 

Advertisements
Advertisement