Vayam Bharat

Maharashtra Election: महाराष्ट्र में ‘वोट जिहाद’ को लेकर साधु-संतों ने खोला मोर्चा, इस पार्टी को वोट देने की अपील

Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में ‘वोट जिहाद’ की काफी चर्चा है. उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की तरफ से ‘वोट जिहाद’ का जवाब धर्म युद्ध से देने की बात कही है. इसको लेकर अनेक धर्म गुरुओं की प्रतिक्रिया आई है. अयोध्या के हनुमान गढ़ी मंदिर के महंत राजू दास ने कहा कि देश में चल रहे चुनाव में जिस प्रकार ‘वोट जिहाद’ चलाया जा रहा है. कट्टर उलेमाओं, कट्टरपंथियों की ओर से, जिस प्रकार से वहां की जनता को बरगलाने का प्रयास किया जा रहा है और ‘वोट जिहाद’ के माध्यम से कहा जा रहा है कि बीजेपी को वोट न करें.

Advertisement

उन्होंने कहा कि धर्मगुरुओं ने भी अपील की है कि सनातनियों के पक्ष में वोट करें. उसका एक कारण है कि जिस प्रकार से मौलवी और मदरसा लगातार ये प्रयास कर रहा है कि हिंदुत्ववादी विचारधारा के लोग चुनाव न जीतें, राष्ट्रविरोधी चुनाव जीतें. इसके लिए हिंदू धर्म गुरुओं को भी अपील करना पड़ा है कि ये सनातनियों का ही चुनाव है.

‘हमारे यहां वोट जिहाद होना चाहिए’
साध्वी गीतांबा तीर्थ ने कहा कि हमारे यहां ‘वोट जिहाद’ होना चाहिए, क्योंकि अगर ‘वोट जिहाद’ होगा तभी सारे हिंदू एक होंगे. हिंदुओं को जाति में बंटकर नहीं बल्कि सनातनी होकर वोट देना है. क्योंकि जैसे मुसलमान एक होकर ‘वोट जिहाद’ करते हैं. वे अपने ही एक विशेष पार्टी और विशेष जाति को वोट देते हैं. उसी तरह से हमारे सनातन धर्म में भी होना चाहिए कि जो हमारे सनातन धर्म का उद्धार करे, जो हमारे सनातन धर्म के लिए जूझे उसके लिए हम वोट करें. इसलिए ‘वोट जिहाद’ जरूरी है. भारत के कल्याण को देखते हुए, ‘वोट जिहाद’ होना चाहिए.

‘हिंदू विरोधी ताकतों को परास्त किया जा सके’
धर्म रक्षा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सौरभ गौड़ ने कहा कि ‘वोट जिहाद’ वाले ये मुस्लिम धर्म गुरुओं की तरफ से बात चलाई जा रही है ये बिल्कुल गलत है. अगर मुस्लिम समाज एकजुट होकर हिंदू विरोध में वोट देता है तो मैं भी अपने हिंदू समाज के लोगों से अपील करता हूं कि आप लोग भी एकजुट होकर हिंदू समर्थन दलों को वोट दें, जिससे मुस्लिम ताकतों और हिंदू विरोधी ताकतों को परास्त किया जा सके.

‘हर तरह से षड्यंत्र किया जा रहा है’
मां बगलामुखी सिद्धपीठ धाम वृंदावन के पीठाधीश्वर त्रिशूल बाबा ने कहा कि भारत में मुस्लिम धर्मगुरू गैर हिंदुत्ववादी सरकार के लिए वोट करने की अपील करते हैं तो हम भी अपने हिंदुओं से अपील करते हैं कि जो सरकार हिंदुत्ववादी सरकार हो सनातन के लिए कार्य करें, हम भी एकजुट होकर उसी के लिए वोट करें, ये हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए, सत्य को स्वीकार करना होगा. आज भारत की धरती पर गैर सनातनी सरकार को खड़ा करने लिए हर तरह से षडयंत्र किया जा रहा है, लेकिन हिंदुओं से अपील है कि हिंदुत्ववादी सरकार के लिए वोट करें.

‘सभी को एकजुट होकर BJP को वोट करना चाहिए’
हरि शेवा उदासीन आश्रम सनातन मंदिर महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव चल रहे हैं, जिस तरह से इस्लामिक स्कॉलर सज्जाद नोमानी ने ‘वोट जिहाद’ की बात करते हुए कहा कि जिसने भी बीजेपी को वोट किया, उसका हुक्का पानी बंद करने का ऐलान किया है. मैं समस्त सनातनियों से अपील करना चाहता हूं कि अपने राष्ट्र, अपने सनातन की रक्षा के लिए सभी को एकजुट होकर बीजेपी को वोट करना चाहिए, अभी नहीं तो कभी नहीं, हिंदू समाज एक हो जाए, जिस तरह से इस्लामिक जिहाद इन्होंने अपने वोट के अधिकारों पर भी छेड़ रखा है, जबकि वोट हमारा स्वतंत्र और निष्पक्ष होना चाहिए, उसमें भी इस समाज ने ‘वोट जिहाद’ चालू किया है. मैं समस्त सनातनियों से अपील करता हूं कि समस्त हिंदू समाज बीजेपी के पक्ष में वोट करे और ‘वोट जिहाद’ को समाप्त करे.

‘जो मन करे आप उसे ही वोट करें’
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद प्रवक्ता महंत दुर्गादास ने कहा कि मैं इसकी घोर निंदा करता हूं. जो मौलाना साहब ने घोषणा की है वो देशद्रोह की श्रेणी में आता है. इस तरह की घोषणा आजतक किसी ने नहीं की है. ये जो बांटने वाली बात कर रहे हैं. क्या आप व्यक्ति की स्वतंत्रता को छीन सकते हैं. आप अनेक समस्याओं की बात करो. हम इसकी घोर निंदा कर रहे हैं. लोगों से अपील करना चाहता हूं कि आपका जो मन करे आप उसे ही वोट करें.

Advertisements