प्रयागराज महाकुंभ को लेकर खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने वीडियो जारी कर धमकी दी है. पन्नू की धमकी को लेकर साधु-संतों में भारी आक्रोश है. उन्होंने पन्नू को सबक सिखाने की बात कही है. वहीं, उन्नाव से बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने कहा है कि जो कायर लोग होते हैं वह धमकी देना ही जानते हैं. उन्हें बता दूं कि यूपी में योगी आदित्यनाथ का शासन है, यहां आतंकियों का क्या हाल होता है, सबको पता है.
महाकुंभ में शामिल होने आए अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी ने खालिस्तानी आतंकी पन्नू की धमकी पर कड़ी नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा है कि ऐसे लोगों को मिट्टी में मिला दिया जाएगा. हमारे संत महात्मा ऐसे उग्रवादियों से नहीं डरते हैं. साधु संत सनातन की रक्षा के लिए हैं और जो सनातन का विरोध करेगा उससे हमारे दो-दो हाथ हो जाएंगे.
अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर आतंकी पन्नू प्रयागराज आता है तो यहां से बच के नहीं जा पाएगा. हमारे संत महात्मा एकदम चौकन्ने हैं. नागा साधु कोई कमजोर नहीं है. उनके एक हाथ में माला और दूसरे हाथ में भाला रहता है. यहां पन्नू के पन्ने फट जाएंगे. आतंकियों को सबक जरूर सिखाया जाएगा.
इस बीच बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने भी पन्नू को लेकर तीखा बयान दिया. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ का शासन है और यहां आतंकियों का क्या हाल होता है पन्नू ने देख लिया होगा. दरअसल, बीजेपी सांसद पीलीभीत में मारे गए 3 खलिस्तानी आतंकियों का जिक्र कर रहे थे.
फिलहाल,खालिस्तानी आतंकी पन्नू की धमकी को लेकर तमाम साधु-संतों ने अपनी नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने आतंकी को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है. साथ ही चेताया भी है कि अगर वो इधर आया तो उसे सबक सिखाया जाएगा.
आपको बता दें कि सोमवार को पीलीभीत में उत्तर प्रदेश और पंजाब पुलिस के साथ मुठभेड़ में खालिस्तानी जिंदाबाद फोर्स के तीन आतंकवादी मारे गए थे. इस मुठभेड़ के बाद महाकुंभ में प्रमुख स्नान तिथियों – 14 जनवरी (मकर संक्रांति), 29 जनवरी (मौनी अमावस्या) और तीन फरवरी (बसंत पंचमी) को बाधित करने की धमकी देने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया. इस वीडियो में आवाज खालिस्तान समर्थक पन्नू की बताई जा रही है.