साध्वी प्राची ने की पुरुष आयोग की मांग, बोलीं- महिलाओं में आ रहे पश्चिम के संस्कार

साध्वी प्राची ने पुरुषों के लिए आयोग की मांग की है. मेरठ पहुंची साध्वी प्राची ने कहा कि देश में महिलाओं के हक के लिए काफी कुछ है लेकिन पुरुषों के लिए नहीं. इसलिए पुरुषों के लिए पुरुष आयोग होना चाहिए. उन्होंने कहा शादी कर के छोड़ देना अब फैशन बन गया है. रील के चक्कर में महिलाओं में पश्चिम के संस्कार आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि माता पिता के संस्कारों में कमी आ रही है.

Advertisement

साध्वी प्राची अक्सर अपने भड़काऊ और धार्मिक रूप से संवेदनशील बयानों के लिए जानी जाती हैं. हाल ही में उन्होंने बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा को लेकर बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि ममता बनर्जी ने बंगाल को बर्बाद कर दिया. वहां सीएम योगी जैसा मुख्यमंत्री होना चाहिए. ममता दीदी ने कट्टरपंथी लोगों को खुली छूट दे दी है. ऐसे में हिंदू डरकर पलायन करने को मजबूर है.

बंगाल में तत्काल राष्ट्रपति शासन लागू हो- साध्वी प्राची

साध्वी प्राची ने कहा कि काजगंज में कहा कि बंगाल में तत्काल राष्ट्रपति शासन लागू किया जाना चाहिए. सोची समझी रणनीति के तहत वहां की सरकार हिंदू अल्पसंख्यकों पर जुल्म ढहा रही है. मुर्शिदाबाद में सैकड़ों हिंदू परिवार पलायन कर चुके हैं. बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ बर्बरता हुई उनके घरों में आग लगा दी गई. उनकी दुकानें और व्यापारिक प्रतिष्ठान लूट लिए गए. ये सभी ने देखा.

लॉरेंस बिश्नोई को बताया था ‘मासूम बच्चा’ और ‘गांधीवादी’

ये वहीं साध्वी प्राची हैं, जिन्होंने अंडरवर्ल्ड गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को ‘मासूम बच्चा’ और ‘गांधीवादी’ करार दिया था. उन्होंने सलमान खान पर भी आरोप गाए थे. सलमान को लेकर उन्होंने कहा था कि सलमान ने काले हिरण की हत्या की, लोगों पर गाड़ी चढ़ाई और कई लड़कियों का करियर बर्बाद किया. साध्वी प्राची ने प्रयागराज कुंभ मेले में मुस्लिम समुदाय के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने की मांग की थी. उन्होंने कहा कि था कि मेले में ‘थूक जिहाद’ और ‘मूत्र जिहाद’ जैसी गतिविधियां हो सकती हैं. उनके इस बयान के बाद बड़ा विवाद खड़ा हो गया था.

Advertisements