सादुलपुर पुलिस का बाजार में पैदल मार्च, अतिक्रमण हटाया…खड़े वाहनों की निकाली हवा

चुरू: सादुलपुर कस्बे में आज पुलिस प्रशासन ने कानून व्यवस्था बनाए रखने और अतिक्रमण हटाने के उद्देश्य से बाजार क्षेत्र में सघन पैदल मार्च किया. इस अभियान का नेतृत्व थानाधिकारी राजेश सिहाग ने किया, जिनके साथ बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा.  पुलिस ने मुख्य बाजार, बस स्टैंड और आसपास के क्षेत्रों में घूमकर सड़क के किनारे अतिक्रमण कर बैठे दुकानदारों को हटाया और उन्हें चेतावनी दी कि सार्वजनिक रास्तों पर अवैध कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

कई दुकानदारों ने दुकानों के आगे सामान फैला रखा था, जिससे राहगीरों और वाहनों को आने-जाने में परेशानी हो रही थी. इसके साथ ही पुलिस ने सड़कों पर अव्यवस्थित तरीके से खड़े दोपहिया और चारपहिया वाहनों की हवा भी निकाली, ताकि वाहन स्वामी अवैध पार्किंग से बचें और यातायात बाधित न हो.

Advertisement1

थानाधिकारी राजेश सिहाग ने मीडिया से बातचीत में कहा की कस्बे में कानून व्यवस्था बनाए रखने, अतिक्रमण रोकने और ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू करने के लिए यह कार्रवाई की गई है. पुलिस की यह मुहिम आगे भी जारी रहेगी, ताकि आमजन को राहत मिले और शांति व्यवस्था बनी रहे. उन्होंने आम नागरिकों से अपील की है कि वे कानून का पालन करें और सार्वजनिक स्थानों पर अनुशासन बनाए रखें. इस कार्रवाई से स्थानीय जनता में सुरक्षा की भावना मजबूत हुई है, वहीं कुछ दुकानदारों ने भी पुलिस की मुहिम को सराहनीय कदम बताया.

Advertisements
Advertisement