सेफ्टी प्रोटोकॉल की उड़ रही धज्जियां, दमोह में मजदूरों की जिंदगी दांव पर

दमोह : कटनी मुख्य मार्ग के देवरी गेट पर ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य चल रहा है जहा मजदूर बिना हेलमेट सेफ्टी बेल्ट दस्ताने आदि के काम कर रहे हैं ऐसे में कभी भी दुर्घटना हो सकती है जिसका जिम्मेदार कौन होगा लेकिन ठेकेदार इन बातो को बिना ध्यान में रखे मजदूरों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहा है.

Advertisement

जैसा कि वीडियो में देखा जा सकता है की कुछ मजदूर ऊँचाई पर बिना सेफ्टी बेल्ट और हेलमेट के काम कर रहे हैं और इतना ही यहां पर नीचे सुरक्षा जाल भी नहीं लगा है अब सवाल यह है की इतने बड़े काम में क्या कंपनी या ठेकेदार के द्वारा मजदूरों की सुरक्षा के लिए सुरक्षा संसाधन उपलब्ध क्यों नही कराए.

जिस जगह पर ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य चल रहा है वह सड़क मार्ग से हर अधिकारियों की गाड़ियां निकलती हैं और आज तक किसी भी अधिकारी की नजर इन मजदूरों पर नहीं पड़ी जबकि निर्माण कार्य में सेफ्टी प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य होता है.

बिना हेलमेट, सेफ्टी बेल्ट और अन्य उपकरणों के काम कराना न केवल कानून का उल्लंघन है बल्कि जानलेवा भी हो सकता है पर जिम्मेदार इस ओर ध्यान नही दे रहे है इस पूरे मामले पर आज मंगलबार 18 मार्च शाम 6 बजे जानकारी प्राप्त हुई.

Advertisements