सागर: हत्या का प्रयास करने वाले 2 आरोपियों को 10 साल की जेल…

Madhya Pradesh: सागर जिले गोपालगंज थाना क्षेत्र में हत्या का प्रयास करने वाले 2 आरोपियों को सागर जिला सत्र न्यायालय ने 10 साल की सजा सुनाई है, आपको बता दें 5 जनवरी 2024 की शाम घायल शुभम केसरवानी खेल परिसर कलारी के पास खड़ा था. तभी प्रशांत अहिरवार और अभिषेक विश्वकर्मा वहां पहुंचे. बाइक खड़ी करने को लेकर विवाद करने लगे विवाद इतनाबाधा की आरोपियों ने शुभम के साथ गालीगलौज करते हुए गले पर चाकू से हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया.

Advertisement

घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया और मामले में पुलिस ने हत्या के प्रयास समेत अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया, साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया.

कोर्ट ने प्रकरण की सुनवाई की और सुनवाई के दौरान साक्ष्यों के आधार पर आज न्यायालय ने दोनो आरोपियों को 10–10 साल के कारावास और 1–1 हजार के जुर्माना की सजा सुनाई है.

Advertisements