सागर : निमोनिया से पीड़ित बच्ची को एयर ब्लोवर के आगे लेटाया, झुलसने से हो गई मौत, परिजनों ने किया हंगामा

सागर: सागर के बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में निमोनिया का इलाज कराने आई डेढ़ माह की मासूम की इलाज के दौरान मौत हो गई, बच्ची की मौत के बाद परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही के आरोप लगाते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया.

Advertisement

जानकारी के अनुसार सागर के संजय नगर निवासी अनिल अहिरवार की डेढ़ माह की बच्ची सौम्या की तबीयत खराब होने पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां उसका इलाज चल रहा था. जहां हालत गंभीर होने के चलते उसे बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया. जहां से बच्ची को पीआईसीयू में भर्ती कराया गया, परिजनों का आरोप है की बच्ची के पास ब्लोअर हीटर चालू था जिसकी आंच से उसका पैर झुलस गया और उसकी मौत हो गई.

घटना के बाद परिजनों ने विरोध जताते हुए अस्पताल में हंगामा करना शुरू कर दिया. हंगामा शुरू होता देख अस्पताल प्रबंधन में मामले की सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और बच्ची के परिजनों को समझाइस देकर मामला शांत कराया, पुलिस ने बच्ची के शव का पंचनामा कार्यवाही उपरांत पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया.

Advertisements