सागर: हटा थाना क्षेत्र के नवोदय वार्ड में शनिवार दोपहर हाई टेंशन लाइन के करंट की चपेट में आने से प्रह्लाद नामदेव नामक व्यक्ति की मौत हो गई. घटना से आक्रोशित परिजनों और स्थानीय ग्रामीणों ने दोपहर करीब 2 बजे हटा सिविल अस्पताल के गेट के सामने शव रखकर चक्काजाम कर दिया. प्रदर्शन में नगर पालिका अध्यक्ष शैलेंद्र खटीक भी शामिल हुए.
चक्काजाम के कारण स्टेट हाईवे पर यातायात पूरी तरह बाधित हो गया और सड़क पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं. सूचना मिलने पर हटा थाना पुलिस और तहसीलदार मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को शांत कराने का प्रयास किया. करीब 3 घंटे चले इस प्रदर्शन को एसडीएम राकेश मरकाम के आश्वासन के बाद समाप्त किया गया.
प्रदर्शनकारियों की मांग थी कि मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा दिया जाए और जिस हाई टेंशन लाइन से हादसा हुआ, उसे रहवासी क्षेत्र से हटाकर दूसरी जगह शिफ्ट किया जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों. ग्रामीणों का आरोप है कि पहले भी इस इलाके में करंट से कई हादसे हो चुके हैं, लेकिन बिजली विभाग द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया.
मामले में हटा एसडीएम राकेश मरकाम ने कहा कि मृतक के परिजनों को संबल योजना के अंतर्गत पात्रतानुसार आर्थिक सहायता दी जाएगी. साथ ही विद्युत विभाग से चर्चा कर जल्द ही हाई टेंशन लाइन को अन्यत्र स्थानांतरित करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.