सागर: लोहे की रॉड और कैंची से किया हमला… युवक को बेरहमी से मार डाला, खौफनाक Video वायरल!

सागर जिले में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है यहां एक युवक की रॉड, लाठियों और कैंची से हमला कर हत्या कर दी गई. इस दौरान जा युवक का छोटा भाई उसे बचाने के लिए पहुंचा तो आरोपियों ने उससे भी मारपीट की जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां घायल का इलाज जारी है.

जानकारी के अनुसार, अरविंद अहिरवार उम्र 35 वर्ष जोकि मोहल्ले में मंदिर के बाहर बैठा हुआ था तभी रिश्तेदारों से उसकी किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई, विवाद इतना बढ़ा कि आरोपियों ने रॉड, लाठियों और कैंची से अरविंद पर हमला कर दिया.

अरविंद का छोटा भाई साहब अहिरवार उम्र 22 वर्ष बीच बचाव करने पहुंचा तो आरोपियों ने उस पर भी हमला कर दिया.

घटना में अरविंद की मौत हो गई जबकि छोटा भाई साहब गंभीर रूप से घायल हो गया.पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. उनसे पूछताछ की जा रही है.

बताया जा रहा है कि पैसों के लेनदेन को लेकर यह पूरा विवाद हुआ. मृतक के परिजन ने बताया, एक साल पहले भी दोनों परिवारों के बीच विवाद हुआ था.

थाना प्रभारी जसवंत सिंह ने बताया कि शुरुआती पूछताछ में हत्या का कारण पुराना विवाद बताया जा रहा है करीब एक साल पहले जीवन अहिरवार ने अपनी बेटी की शादी की थी। शादी समारोह में अरविंद और उसके छोटे भाई साहब ने विवाद करते हुए मारपीट की थी.

पुलिस ने घटनाक्रम की जांच शुरू की है.

Advertisements