सागर : जिले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतर्राज्यीय क्रिकेट सट्टेबाजी गिरोह का पर्दाफाश किया है, पुलिस ने मौके से आठ मोबाइल फोन, नौ चेकबुक, तीन पासबुक और पंद्रह एटीएम कार्ड और 14 लाख रुपए बरामद किए हैं और लाखों रुपये के अवैध लेन-देन का खुलासा भी हुआ है.
वहीं 7 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है
यह खुलासा तब हुआ जब एक सप्ताह पहले सागर में पकड़े गए सटोरी ने पूछताछ में इस नेटवर्क की जानकारी दी पुलिस त्वरित कार्यवाही करते हुए छापामारी कर इस ग्रहण के नियंत्रण कक्ष तक पहुंच बनाई
पुलिस को राहतगढ़ बस स्टैंड के पास क्रिकेट सट्टा लगाने की गुप्त सूचना मिली थी. घेराबंदी कर जब एक संदिग्ध को पकड़ा गया, तो उसकी पहचान आकाश सेजवानी (निवासी सिंधी कैंप, सागर) के रूप में हुई. जांच में पता चला कि वह लंबे समय से क्रिकेट सट्टेबाजी में सक्रिय था. पुलिस ने उसके पास से एक मोबाइल फोन जब्त कर कानूनी कार्रवाई शुरू की.
कार्यवाही के दौरान पुलिस ने सट्टेबाजी में प्रयुक्त सामग्री को जब्त कर 7 से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार किया है और इनसे जुड़े अन्य लोगों की भी तलाश की जा रही है.