सागर : जिले मे एक युवक ने फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली, जानकारी के अनुसार चंद्रभान पिता पुरुषोत्तम नागर उम्र 28 वर्ष निवासी बोरई गढ़ाकोटा के युवक ने यह आत्मघाती कदम उठाया है , बताया जा रहा है कि यह युवक रानगिर के मेले में दुकान लगाने के लिए आया था और दुकान लेकर यही रह रहा था.
लेकिन अज्ञात कारणों के चलते युवक ने फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली, जब सुबह युवक काफी देर तक दुकान से बाहर नहीं निकला तो आसपास के दुकानदारों ने अंदर देखा तो युवक फांसी के फंदे पर लटका हुआ था युवक को फंदे पर लटका हुआ देख दुकानदारों ने घटना की सूचना पुलिस को दी सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को फांसी के फंदे से नीचे उतरवा कर पंचनामा करवाई उपरांत पोस्टमार्टम हेतु अस्पताल भिजवाया और घटनाक्रम की जांच शुरू की है, पुलिस के द्वारा परिजनों के बयान लिए जा रहे हैं.
गौरतलब है की रानगिर माता मंदिर में नवरात्रि के अवसर पर 9 दिनों तक मेला लगता है जहां जिले के बड़ी संख्या में दुकानदार दुकानें लगाने के लिए यहां पहुंचते हैं और भक्तो की भारी भीड़ भी उमड़ती है.
मृतक भी यहां दुकान लगाने के लिए पहुंचा था वह बीते कई वर्षों से यहां दुकान लगाता आ रहा था.