सागर: उफनते नाले में बह गई कार, गेट खोलकर मझधार में कूदे तीन युवक…वीडियो वायरल

सागर: मध्यप्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर हैं, जिससे जनजीवन पर गंभीर असर पड़ा है. इसके बावजूद लोग खतरा मोल लेने से नहीं चूक रहे हैं. ऐसा ही एक दिल दहला देने वाला मामला सागर जिले से सामने आया है, जहां बंडा थाना क्षेत्र के बरायठा गांव में एक कार तेज बहाव वाले नाले में बह गई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार में तीन युवक सवार थे, जो उफनते नाले को पार करने की कोशिश कर रहे थे.

Advertisement

लेकिन जैसे ही कार पानी के बहाव में आई, वह अनियंत्रित होकर बहने लगी. गनीमत यह रही कि समय रहते तीनों युवकों ने सूझबूझ दिखाते हुए कार से कूदकर अपनी जान बचा ली. घटना सागर जिले के खैरवाहा स्थित रिपटा नाले की बताई जा रही है. तीनों युवक उत्तर प्रदेश के मड़ावरा के रहने वाले हैं और अपने घर लौट रहे थे. नाले के ऊपर पानी बह रहा था, इसके बावजूद उन्होंने कार निकालने का प्रयास किया, जो कि भारी पड़ा.

इस पूरी घटना का वीडियो मौके पर मौजूद लोगों ने बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में कार को पानी के तेज बहाव में बहते हुए देखा जा सकता है, जिसे देखकर किसी के भी रोंगटे खड़े हो सकते हैं. लोग इस वीडियो को देखकर न सिर्फ हैरान हैं, बल्कि असंवेदनशीलता और लापरवाही को लेकर कई तरह की टिप्पणियां भी कर रहे हैं.

Advertisements