सागर : युवक की मौत से बवाल, तलवार से हमले का आरोप – परिजनों ने हाईवे रोका

सागर : जिले के बांदरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मैहर के पास संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत का मामला सामने आया है.

Advertisement

संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने नेशनल हाईवे 44 पर शव रखकर चक्काजाम प्रदर्शन शुरू कर दिया,परिजनों का आरोप है कि कल सोमवार शाम को मृतक रामकृष्ण ट्रैक्टर में गेहूं लेकर खेत से घर लौट रहा था तीन नामजद लोगों ने तलवार से उसे पर हमला कर दिया जिससे ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे परिजन गंभीर हालत में लेकर अस्पताल पहुंचे जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

आज मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौपा गया,जिसके बाद परिजनों ने मृतक युवक का शव हाइवे पर रखकर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया और हत्या का मामला दर्ज करने की मांग पर अड़ गए चक्काजाम से दोनो ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई.

प्रदर्शन की खबर लगते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत कराने की कोशिश की लेकिन परिजन हत्या का मामला दर्ज करने की मांग पर अड़े रहे पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा और उसके बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी.

 

Advertisements