सागर: कलेक्टर ने राज्यस्तरीय शिक्षक पुरस्कार प्राप्त शिक्षक को किया सम्मानित, पर्यावरण और नवाचार में है उत्कृष्ट योगदान

सागर: कलेक्टर संदीप जी आर ने अनुसूचित जाति-जनजाति कार्य विभाग द्वारा संचालित शासकीय ज्ञानोदय आवासीय विद्यालय, तिली में पदस्थ उच्च माध्यमिक शिक्षक महेन्द्र सिंह लोधी को राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार प्राप्त होने पर शाल, श्रीफल देकर सम्मानित किया एवं पुरूस्कृत होने पर बधाई दी. प्रदेश के सम्मानित 14 शिक्षको में सागर जिला से एक मात्र शिक्षक महेन्द्र कुमार लोधी हैं, जिन्हे शिक्षक दिवस पर राज्यपाल मंगूभाई पटेल एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पुरुषकृत व सम्मानित किया था.

महेन्द्र लोधी को आज टी एल बैठक के दौरान कलेक्टर संदीप जी आर ने भी सम्मानित कर बधाई देते हुए पर्यावरण के क्षेत्र में और अच्छा कार्य करने की बात कही हैं. इस मौके पर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार शाहवाल, जनजातीय कार्य विभाग के सहायक आयुक्त सुधीर श्रीवास्तव सहित बिभिन्न विभागो के अधिकारीगण मौजूद रहे.

लोधी शिक्षा जगत में नवाचार, पर्यावरण संरक्षण तथा गुणवत्तापूर्ण शिक्षण कार्य के लिए विगत 18 वर्षों से उल्लेखनीय योगदान दे रहे हैं. वह एक नवाचारी व पर्यावरण संरक्षण प्रेमी शिक्षक है, जोकि शैक्षिक गतिविधियों में निरंतर नवाचार कर उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम दे रहे हैं. उन्होंने एनएसएस छात्रों की मदद से ज्ञानोदय विद्यालय के 10 एकड़ से अधिक चट्टानी बंजर भूभाग को वृक्षो व हरियाली से आच्छादित कर हरित परिसर में बदल दिया है. यह कार्य उनके पर्यावरणीय दृष्टिकोण और नेतृत्व क्षमता को दर्शाता है.

वे वर्तमान में विद्यालय में एनएसएस इकाई, स्मार्ट क्लास, योग क्लब, आईटी लैब, प्रवेश परीक्षा, छात्रावास संचालन समिति जैसे कई कार्यों के प्रभारी हैं. शिक्षा अनुशासन और हरियाली की दिशा में उनका समर्पण विद्यालय को एक आदर्श शैक्षिक केंद्र के रूप में प्रतिष्ठित कर रहा है. शिक्षा, नवाचार और समाजोत्थान के प्रति उनकी निष्ठा उन्हें आज के शिक्षकों के लिए एक प्रेरणास्रोत बनाती है.

महेन्द्र लोधी की इस उपलब्धि पर संयुक्त संचालक शिक्षा एम कुमार, संभागीय उपायुक्त जनजातीय कार्य विभाग ऊषा सिंह, सहायक आयुक्त  सुधीर श्रीवास्तव, जिला शिक्षा अधिकारी अरविन्द जैन, शिक्षा विभाग से जुड़े बिभिन्न अधिकारियों सहित ज्ञानोदय विद्यालय प्राचार्य महेश कुमार सोनी एवं विद्यालय परिवार ने बधाई व शुभकामनायें दी हैं. लोधी ने भी सभी के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की हैं.

Advertisements
Advertisement