सागर कलेक्टर की पहल: अब जिले की 4 मुख्य सड़कें होंगी पूरी तरह पशु मुक्त, सख्त कार्रवाई के निर्देश

सागर: जिले में बढ़ते सड़क हादसों और यातायात अवरोधों को देखते हुए कलेक्टर संदीप जी.आर. ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। उन्होंने पायलट प्रोजेक्ट के तहत जिले की चार प्रमुख सड़कों को पालतू और आवारा पशुओं से मुक्त करने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए प्रशासन ने कड़े निर्देश जारी करते हुए संबंधित विभागों को सक्रिय कार्रवाई के आदेश दिए हैं।

Advertisement

कलेक्टर ने कहा कि सभी एसडीएम, सीईओ, सीएमओ और अन्य जिम्मेदार अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि सड़कों पर कोई भी पशु न घूमे। ऐसे पशुओं को तुरंत पकड़कर शासकीय या निजी गौशालाओं में भेजा जाए। इसके साथ ही, पशु मालिकों पर प्रति पशु जुर्माना लगाया जाए और अगर जुर्माने के बाद भी वही पशु दोबारा सड़क पर मिलता है, तो उस मालिक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

Ads

उन्होंने निर्देशित किया कि संबंधित सड़कों के किनारे की ग्राम पंचायतों, नगरीय निकायों के कोटवार, सचिव, सहायक सचिव, पटवारी व अन्य अधिकारियों को मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी दी जाए। ये सुनिश्चित करें कि कोई भी पशु सड़कों पर न आए। सभी सीईओ और सीएमओ को कैटल कैचर वाहन खरीदने या किराए पर लेकर कार्रवाई तेज करने के निर्देश भी दिए गए हैं।

यह पायलट योजना जिले की सागर-भोपाल रोड (बागरौद चौराहा तक), राष्ट्रीय राजमार्ग 44 (महाराजपुर से मालथौन तक), सागर-छतरपुर रोड और सागर-जबलपुर रोड इन चार मुख्य सड़कों पर लागू की जाएगी। साथ ही कलेक्टर ने टोल टैक्स कंपनियों से भी समन्वय कर पशु पकड़ने की कार्रवाई में सहयोग सुनिश्चित कराने को कहा है। पकड़े गए पशुओं को जिस गौशाला में रखा जाएगा, वहां प्रत्येक पशु के लिए प्रतिदिन ₹40 की राशि शासन द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी, ताकि उचित देखभाल हो सके।

इस मुहिम का उद्देश्य न केवल सड़कों को सुरक्षित बनाना है, बल्कि आमजन की जान-माल की सुरक्षा को भी प्राथमिकता देना है। कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि अब लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और जरूरत पड़ने पर दंडात्मक कार्रवाई भी की जाएगी।

Advertisements