सागर: स्कूल में अनुशासन के नाम पर 500 बच्चों को धूप में खड़ा किया, न पानी दिया, न टॉयलेट जाने दिया..

सागर के एक कान्वेंट स्कूल में शोर करने पर करीब 500 छात्र-छात्राओं को ऐसी सजा दी गई कि उससे उनकी तबीयत ही बिगड़ गई। राज्य बाल संरक्षण आयोग ने मामले की शिकायत का संज्ञान लेकर शनिवार को स्कूल का आकस्मिक निरीक्षण किया।

Advertisement

दो-तीन घंटे तक धूप में खड़ा रखा

राज्य बाल संरक्षण आयोग के सदस्य ओंकार सिंह ने बताया कि कान्वेंट स्कूल के बारे में शिकायत मिली कि कक्षा चार, पांच, छह के सभी सेक्शन और कक्षा सात कक्षा के ए सेक्शन के करीब 500 से अधिक बच्चों को स्कूल के प्रबंधन ने शुक्रवार को कक्षा से निकालकर फुटबाल मैदान में दो-तीन घंटे तक धूप में खड़ा रखा।

गर्म कपड़े भी नहीं उतारने दिए

बच्चों को क्लास में शोर मचाने पर ऐसी सजा दी गई और अनुशासन सिखाने की बात कहते हुए उनको तेज धूप में ब्लेजर और गर्म कपड़े भी नहीं उतारने दिए गए, जो बच्चे धूप से बेहाल होकर गर्म कपड़े उतार रहे थे, उन्हें दोबारा गर्म कपड़े पहनने पर मजबूर किया गया।

टायलेट जाने की अनुमति भी नहीं दी

मासूमों को इस दौरान न तो पानी पीने दिया गया और न ही टायलेट जाने की अनुमति दी गई। इससे कुछ बच्चों की तबीयत बिगड़ गई। कई बच्चे घर पहुंचने के बाद बेसुध हो गए।

स्कूल प्रबंधन से मांगा जवाब

ओंकार सिंह ने बताया कि उन्होंने बाल कल्याण समिति के पदाधिकारियों टीम के साथ शनिवार को स्कूल का आकस्मिक निरीक्षण कर बच्चों से बात की तो उन्होंने शिकायत की।

Advertisements